सपा विधानसभा में उठाएगी अनुराग हत्या का मुद्दा

Share it:

घोरावल (सोनभद्र): 5 मार्च को पेढ़ गांव से 9 वर्ष के बच्चे अनुराग पाल का अपहरण कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र शोक की लहर में दौड़ रहा है। शोक संतृप्त परिवार से दुख की इस घड़ी में मिलने के लिए उसके घर पर प्रतिदिन लोगों का आने-जाने का दौर चल रहा है। सोमवार को घोरावल विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे पेढ़ गांव पहुंचे। मृत बच्चे के पिता मंगल व उनके स्वजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनका दुख बांटने की कोशिश की। पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि न्याय की लड़ाई में वह पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। व पीड़ित परिवार की मांग समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ अखिलेश यादव के समक्ष रखेंगे ताकि विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। पूर्व विधायक ने इस दरिंदगी पूर्वक किए गए कृत्य की कड़ी निंदा की। मामले में पीड़ित के साथ पूरा न्याय होने के लिए वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार, सीओ सिटी अमित कुमार से भी बात कही। पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे के साथ प्रबुद्ध प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष अंजनी चौबे, सपा व्यापार सभा के नि.जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि, कृष्णा शर्मा, सिपाही कोल, अरविंद कुमार पिंटू , रिंकू चौबे ,राजू चौबे, उमेश मिश्रा साथ में रहे।