सोनभद्र: घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सरंगा में दो शिक्षकों की लाठी-डंडे से पिटाई के विरोध में गुरुवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
आरोपितों को अब तक गिरफ्तार न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष कौसर जहां सिद्दीकी के अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट को सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपने के बाद सभा कर कहा कि कंपोजिट विद्यालय सरंगा में बाहरी व्यक्तियों ने शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय प्रांगण में प्रवेश करके महिला शिक्षकों को पीटा गया। इससे महिला शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव वालों के किए गए ऐसे कुकृत्यों से जिले में शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मानसिक रूप से आहत हुए हैं और अत्यधिक डरे हुए भी हैं। गांव वालों के किए गए ऐसे कुकृत्यों और गलत व्यवहार की उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ घोर निंदा करता है। वक्ताओं ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न किया, लेकिन उनके खिलाफ इस धारा में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। शिक्षकों ने मांग किया कि उच्चाधिकारी शिक्षक- शिक्षिकाओं पर विभागीय कार्य के लिए अत्यधिक दबाव न बनाएं जिससे भविष्य में हम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं निर्भीक, निडर एवं स्वस्थ मानसिकता के साथ शिक्षण तथा विभागीय कार्यों को संपन्न कर सकें। इस दौरान कुंजलता त्रिपाठी, गायत्री त्रिपाठी, वर्षा वर्मा, नमिता सिंह, संगीता, कोमल साहू, अनुपमा सिंह, गुंजन, धीरेंद्र पति तिवारी, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, विनोद, सुनील माथुर, अंजली उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।