नकली नोट की गड्डी बनाकर ठगी करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

Share it:

  • राबर्ट्सगंज में 30 हजार व रेणुकूट में की थी दो लाख रुपये की ठगी
  • सोनभद्र। पुलिस ने नोटों की नकली गड्डी बनाकर ठगी करने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली नोट की गड्डी, सेना की वर्दी, सेना का फर्जी परिचय पत्र समेत अन्य सामान बरामद किया है।
    अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन विजय शंकर मिश्र ने सोमवार को वार्ता कर बताया कि राबर्ट्सगंज नगर के दरोगा जी गली निवासी अनिल कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके दुकान पर पहुंचकर उससे तीस हजार रुपये के नोट नकली नोट की गड्डी देकर बदल लिये हैं। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी। सोमवार को क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के पास से रवि कुमार बिंद उर्फ बुल्लू निवासी हाटा, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर, शिवपुजन कुमार निवासी जाबर थाना दुद्धी व संदीप कुमार चौधरी निवासी वार्ड नंबर 11 घुरडांग आदर्श नगर, थाना कोलगांवा जनपद सतना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपितों ने नवंबर में रेणुकूट में एक व्यक्ति को नकली दो लाख रुपये की गड्डी देकर उससे दो लाख रुपये ठग लिये थे। मुम्बई के थाणे क्षेत्र में भी इसी तरह 2022 में 20 लाख रुपये की ठगी की थी। एएसपी के मुताबिक पूछताछ में रवि कुमार ने जानकारी दी कि उसके घर कुछ लोग आर्मी में हैं, जिनके साथ रहते-रहते उनकी नकल कर ली व वर्दी, टोपी, बेल्ट, जूता व सेना की वर्दी खरीदकर कुटरचित पता व जाति अंकित कर कम्प्यूटर से फर्जी आईडी कार्ड तैयार कर लिया। लोगों को खुद को सेना का जवान बताता हूं। अन्य दो साथियों को सेना का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बताता हूं। हम लोग अपने साधनों से नोट के आकार के पेपर काटकर उसके उपर नीचे असली नोट लगाकर नोट की गड्डी जैसा तैयार कर बैंक के आस-पास व दुकानों में जाकर इन्हीं नकली गड्डियों को देकर असली नोट की गड्डी लेकर ठगी करते है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच सौ, पचास रुपये की अलग अलग गड्डी, पांच कैची, तीन टेप बरामद किया है। इसी तरह तीन रुपये के आकार का कागज तैयार किये जाने के लिए मोटे कागज का सांचा, एक नकली पिस्टल लाइटरयुक्त, तीन एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 9500 रुपये नगद, दो कूटरचित सेना का परिचय पत्र, इण्डियन आर्मी लिखी हुई सेना की वर्दी व जूता बरामद किया है।