विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

Share it:

  • हाइवा की टक्कर से ट्रेलर चालक ने तोड़ा दम
  • टीपर की चपेट में आने से बुरी तरह से पिस गया बालक
  • सोनभद्र: विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को हु सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में स्थित पेट्रोल पंप के पास जितेंद्र गोड़ (17) निवासी कसारी अनियंत्रित हुए बाइक से गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। स्वजन उसे पीएचसी चतरा तियरा ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह किसी की बाइक लेकर घूमने निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। डाला: हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी के जंगल में हाइवा व ट्रेलर की टक्कर हो गई। इसमें ट्रेलर चालक 32 वर्षीय श्याम नारायण निवासी अटल नगर अनपरा की मौत हो गई। हाइवा चालक सरवन कुमार निवासी महुली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना से करीब एक घंटे जाम लगा रहा। हाइवा हाथीनाला और ट्रेलर रेणुकूट की ओर जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रेलर में फंसे चालक को काफी प्रयास कर बाहर निकलवाया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि दोनों गाड़ियो को क्रेन से हटवा कर जाम समाप्त कराया गया। दुद्धी: बीड़र गांव में टीपर की चपेट में आने से चार वर्षीय आदित्य पुत्र संजय की मौत हो गई। वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था। हाथीनाला की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे टीपर ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में आदित्य को रौंद दिया। इससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। दुद्धी कोतवाली निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि टीपर व चालक दोनों को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह, एसआई इनामुल हक समेत दर्जनों पुलिस के जवान कानून व्यवस्था को लेकर चौकन्ना रहे।