सोनपंप कैनाल में नहाते समय तीन युवक डूबे, एक बचा, एक की मौत, एक की तलाश जारी

Share it:

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनपंप कैनाल में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक की तलाश की जा रही है। जबकि एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया। तीनों युवक मित्रों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोनपंप कैनाल गए हुए थे। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनपंप कैनाल के समीप पिकनिक मनाने के लिए कुछ युवक गए हुए थे। इसी दौरान तीन युवक नहाने के लिए सोनपंप कैनाल में कूदे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए। यह देख साथ में गए अन्य युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के मौजूद लोग भी पहुंच गए। लोगों ने की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने प्रयास कर डूब रहे परमहर्श श्रीवास्तव उम्र 16 वर्श निवासी रेलवे स्टेशन चुर्क को बचा लिया। इसके बाद लोगों ने डूबे दो और युवकों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद लोगों ने डूबे शशांक शर्मा 17 वर्श निवासी न्यू कालोनी राबर्ट्सगंज को अचेतावस्था में पानी से बाहर निकाला तथा तीसरे युवक की तलाश शुरु कर दी। अचेतावस्था में बाहर निकाले गए युवक शशांक को पुलिस की मदद से स्वजन राबर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस डूबे तीसरे युवक अभिषेक सिंह 16 वर्ष निवासी बिजरी चुर्क की तलाश में जुटी हुई है। चुर्क चैकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नहाते समय डूबे तीन युवकों को एक की मौत हो गई है। एक युवक को बचा लिया गया है तथा डूबे तीसरे युवक अभिषेक सिंह की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है।