ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ले रहा था रिश्वत, हुआ निलंबित

Share it:

  • पन्नूगंज थाना परिसर में अवैध तरीके से रुपये लेने का वीडियो हुआ वायरल

  • सोनभद्र: जिले में मंगलवार को एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने इसकी जांच करा कर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर महेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच भी बिठा दी। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने महेश श्रीवास्तव के निलंबन की पुष्टि की है। वाहनों की जांच के दौरान उप निरीक्षक ने किसी के वाहन का चालान कर दिया था। इसके बाद पन्नूगंज थाना परिसर में ही बैठकर उन्होंने संबंधित वाहन स्वामी से चालान खत्म करने के नाम पर रुपये की डिमांड की। जब पीड़ित पक्ष ने रुपये दिया तो उसका वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया।