बालक की हत्या के दो आरोपित मुठभेड़ में घायल, रेफर

Share it:

  • हत्या के बाद अपने बारे में चर्चा की जानकारी लेने आए थे दोनों

  • मौके से दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद
  • जमीन रंजिश व धन उगाही के लिए अपहरण कर किया बालक की हत्या

  • विवेचना में लापरवाही पर एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

  • सोनभद्र: घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी अनुराग पाल (9) पुत्र मंगल पाल की हत्या करने के दो आरोपित शनिवार की भोर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनोें को पुलिस ने जिला अस्पताल लाया जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 315 बोर का दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया है। इस मामले की विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर साजिद सिद्दीकी, घोरावल कस्बा चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय, हल्का प्रभारी एसआई सरीमन सोनकर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पांच मार्च को पेढ़ गांव निवासी अनुराग पाल का अपहरण कर लिया गया था। उसके दूसरे दिन ही उसकी हत्या कर दी गई। शुक्रवार की शाम मीरजापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बगही गांव में स्थित तालाब में बालक का शव मिलने पर मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी इस घटना से क्षुब्ध हो गए। इसके बाद पुलिस व पीएसी जवान रात में ही पेढ़ गांव पहुंच गए। पुलिस क्षेत्र में गश्त भी कर रही थी। इस दौरान दो युवक एक बाइक पर भैसवार नहर पुलिया के पास नजर आए। पुलस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस दोनों को घायलावस्था में अस्पताल ले गई। इस बाबत पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान करन यादव उर्फ गोलू निवासी सबेसर थाना कछवां व गणेश प्रताप सिंह निवासी बगहां, थाना चुनार मीरजापुर के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल करन यादव को जिला अस्पताल से सुबह ही वाराणसी रेफर कर दिया गया। बाद में गणेश को भी सुबह करीब साढ़े दस बजे वाराणसी रेफर किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में इंद्रजीत यादव, अमरजीत यादव व राजेश यादव निवासी पेढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में करन यादव उर्फ गोलू, गणेश प्रताप सिंह, लवकुश यादव निवासी सागरपुर, थाना चील्ह, शिव कुमार दुबे निवासी नौहा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर का नाम आया। जमीनी रंजिश व धन के लिए मंगल पाल के पुत्र अनुराग पाल का अपहरण कर हत्या की गई। राजेश व इंद्रजीत को गिरफ्तार किया जा चुका है। लवकुश यादव व शिवकुमार दुबे को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर बच्चेे का शव बरामद किया गया था। अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नामजद एक आरोपित अब भी फरार है।