ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Share it:

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह खरवार बस्ती के पास एनएच 75 राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग पर एक बोलेरो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिससे बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि बोलेरो में सवार कोई भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।
बोलेरो पर सवार दीपक भाटिया ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग 7:45 की घटना है और हम लोग कोन थान क्षेत्र से महुली पतरीहा गांव बरात के लिए जा रहे थे , बोलेरो पर 5 व्यक्ति सवार थे जिसमें की 2 लोगों को हल्की चोट आई है बाकी लोग तीन व्यक्ति सुरक्षित हैं हम लोगों का नसीब ठीक था की किसी तरह का अनहोनी घटना नहीं हुई हम लोग सुरक्षित बचे गये । वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो का ड्राइवर नशा से था और बोलेरो काफी स्पीड में थी ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। बोलेरो मे अज्ञात बालु लदी टिपर जो दुध्दि की ओर से विढमगंज की ओर जा रही थी ने मारी टक्कर मारते हुए मौके से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों के द्वारा विंढमगज थाना को सूचित किया गया सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के व उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपना दल बल के साथ पहुंच करके घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु भिजवा दिया तथा अज्ञात टिपर की घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया जाने लगा । मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही उक्त टिपर गिरफ्त में आएगा तो त्वरित विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग को सुचारू रूप से संचालन बनाए रखने के लिए रोड पर क्षतिग्रस्त बोलेरो को मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से रोड के पटरी पर करके यातायात बहाल किया गया।