33 हजार केवीए तार की चपेट में आने से महिला की मौत

Share it:

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कमोजी गांव में गुरुवार की रात करंट लगने से एक महिला अचेत होकर गिर गई। स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से स्वजन में अफरा तफरी मची रही। कमोजी गांव की दुलरावती देवी के घर के पास आम का पेड़ है। उसी के बगल से 33 हजार केवी का विद्युत तार गुजरा हुआ है। स्वजन का कहना है कि दुलरावती पास के ही एक बच्चे को आम देने के लिए लकड़ी की लग्घी से पेड़ से आम तोड़ने गई थी। लग्घी बारिश से भीगी हुई थी और वह हाईटेंशन तार से छू गई। इससे उसमें करंट उतर आया और दुलरावती करंट की चपेट में आकर मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। शाम करीब सात बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए और उसे किसी तरह लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल की ओर से कोतवाली पुलिस को मेमो भेजा गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन की भीड़ लगी रही। गांव के लोगों का कहना है कि 33 हजार केवीए का विद्युत तार आम के पेड़ से सटा हुआ है और लटका हुआ है। इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। गुरुवार की रात दुलरावती देवी की मौत से लोगों में दहशत है।