सोनभद्र सहित देश में अच्छी बरसात को वरुण देव का पूजन

Share it:

सोनभद्र। कृषि प्रधान देश में आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कृषि का योगदान सर्वोपरि है। जून का महीना बीत जाने के बाद भी अच्छी बरसात ना होने से अभी फसलों की नर्सरी का भी रोपण बहुतायत किसान नहीं कर सके हैं। इसे लेकर शुक्रवार को पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने घोरावल तहसील के अपने पैतृक गांव बिसरेखी में तालाब के बीच भगवान वरुण देव का आह्वान करते हुए विधि-विधान से -पूजन-अर्चन किया।
जून माह बीतने के बाद भी अच्छी बरसात न होने से किसानों के माथे पर सूखे की चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं हैं। किसान उहापोह की स्थिती में है कि बीज का रोपण करें अथवा ना करें। किसान नेता गिरीश पाण्डेय ने बताया कि सनातन परंपरागत विधान है कि जल वर्षा के स्वामी भगवान वरुण देव हैं। पहले से ही अच्छी बरसात के लिए वरुण देवता के पूजन प्रार्थना का विधान है। भरोसा जताया कि हृदय से की गई कामना कभी अधूरी नहीं होती । निश्चित रूप से संतुलित बरसात होगी जिससे किसानों के घर धन धान्य से परिपूर्ण होंगे और देश का आर्थिक विकास भी होगा। इस दौरान आचार्य अवधेश तिवारी, श्याम सुंदर पाण्डेय, बालकृष्ण पाण्डेय, बाल चंद, लाल चंद्र, यादवेन्द्र दत्त, ओमप्रकाश, ठाकुर प्रसाद पूजन अर्चन में शामिल रहे।