बनारस की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Share it:

वाराणसी। अब वाराणसी की सड़कों पर भी गुरुवार से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इस सेवा का शुभारंभ मिर्जामुराद स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन से प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी हरी झंडी दिखाकर करेंगे, प्रथम चरण में तीन रूटों का चयन किया गया है जिस पर 11 बसे चलाइ जाएंगी। इसके बाद शहर के अन्य सातों रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। बताते चलें इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले मिर्जामुराद स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन में तीन चार्जिंग प्वाइंट तैयार कर लिया है।बस में चालक समेत कुल 29 लोगो के बैठने के लिए सीटे हैं जिसमे दो जनप्रतिनिधियों, दो दिव्यांगों और चार महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। प्रत्येक चार सीट के अंतर पर पैनिक बटन लगाया गया है साथ ही बस में नो स्मोकिंग अलार्म भी लगाया गया है। दिव्यांगों के प्रवेश के लिए भी ध्यान रखा गया है इसके लिए दूसरे दरवाजे पर रैंप है।
स्मार्ट सिटी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया था। जहाँ-जहाँ तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी, वहां के अधिकारियों को तेजी से काम कराने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और नगर आयुक्त प्रणय सिंह को तेजी से काम कराने का निर्देश दिया गया था,मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन हुआ। एक बस चालकों का दल लेकर मिर्जामुराद से बाबतपुर और दूसरी लंका और सारनाथ तक बस चलाई।
  • साथ ही इन बसों में यात्रा के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है,जो निम्नवत हैं...
  • 0 से 3 किमी- 10
    3 से 6 किमी- 15
    6 से 11 किमी- 20
    11 से 15 कीमी- 25
    15 से 20 किमी- 30
    20 से 25 किमी – 35
    25 से अधिक - 40