किसान का बेटा बना असिस्टेंट आडिट आफिसर

Share it:

  • कम्प्यूटर साइंस से बी टेक है रितेश सिंह
  • चयन से परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर

  • वाराणसी। खेतों में हाड़तोड़ मेहनत कर फसल उगाने वाले किसान के बेटे ने असिस्टेंट आडिट ऑफिसर बनकर अपने पिता का सीना चौड़ा कर दिया है। उन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा में 128वां रैंक हासिल किया है। उनकी इस सफलता से उसके परिजनों के साथ ही शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के डूहीकला गांव निवासी किसान रवि प्रकाश सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल किया है। रितेश के दादा प्रमोद कुमार सिंह पंडित कमला पति त्रिपाठी इंटर कालेज वाराणसी में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। रितेश ने एसएससी सीजीएल की तैयारी बीटेक करने के बाद शुरू की थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत अतुलानंद वाराणसी से शुरू हुई। उनका सफलता परिणाम तब आया जब महज 15 दिन पूर्व ही उनकी माता सुनीता देवी का निधन डेंगू से हुआ था। परिवार में छाए गम के बीच रितेश की सफलता ने खुशी का एक माध्यम दिया है।