मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिष्टाचार भेंट

Share it:

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार मुलाकात की इस मुलाकात में मॉरीशस और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा,साथ ही दोनों देशों के आधिकारिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस बैठक के बाद रुद्राक्ष कनवेन्शन सेंटर के लिए रवाना हो गयीं,वहीं उसके कुछ ही क्षणों बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की,इस दौरान उन्हें काशी के हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार किया गया अंगवस्त्रम पहनाकर मुख्यमंत्री ने अभिनदंन किया साथ ही लकड़ी का बना श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल भी उपहर स्वरुप दिया।

बातचीत के दौरान प्रदेश और मॉरीशस के बीच निवेश और व्यापारिक संभावनाओं के साथ-साथ ही पर्यटन को व्यापार का जरिया बनाने पर भी चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए वही मुख्यमंत्री एक बार फिर शहर की तरफ निकल गए जहां उन्हें मिर्जामुराद थानाक्षेत्र स्थित खजुरी ग्राम सभा में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ करना है।