गंगा उस पार रेती पर हुई घोड़े वालों और नाविकों में मारपीट

Share it:

वाराणसी। आज बुधवार  की शाम नाविकों और घोड़े वालों मेंअस्सी घाट के सामने स्थित रेती पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान घोड़ेवालों ने  ने चिड़िया मारने वाली बन्दूक(air gun) जमकर लहराई,साथ ही नाविकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमे बाबूलाल नामक नाविक घायल हो गया। इस घटना के बाद नाविकों ने अस्सी घाट पर मौजूद पुलिस के जवानों को सूचना दी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस सम्बन्ध में नाविक दीपक सहानी ने बताया कि हर दिन घोड़े वाले रेती पर घुमाने के नाम पर आने वाले सैलानियों से पैसे को लेकर अभद्रता करते हैं, पहले तो ये सैलानियों को ज़बरदस्ती घोड़े पर बैठा लेते हैं फिर ज़्यादा पैसे की मांग करते हैं। इसी का आज जब नाविक बाबूलाल ने विरोध किया तो घोडेवालों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।  इसके बाद कुछ नाविकों ने अस्सी घाट पर मौजूद पुलिस के जवानों को इस बाबत सूचना दी तो वहां से इस पार आये जवानों ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दीपक ने बताया कि इस दौरान घोड़े वालों ने चिड़िया मारने वाली राइफल भी जमकर लहराई। भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंगा उस पार लड़ाई की सूचना पर अस्सी घाट पर तैनात जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है,हम घटना और आरोपों की जांच कर रहे हैं,जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।