रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरकार को लिखा पत्र

Share it:

  • नगर पालिका रामनगर का वाराणसी नगर निगम में विलय होगा दुर्भाग्यपूर्ण:रेखा शर्मा
  • वाराणसी। रामनगर,नगर पालिका परिषद रामनगर को वाराणसी नगर निगम में मिलाएं जाने को लेकर नगर में चल रहे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरकार को पत्र लिख कर इसका अलग अस्तित्व बनाये रखने की मांग की है । पत्र में उन्होंने रामनगर के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व,यहाँ की विश्व प्रसिद्ध रामलीला, यहाँ स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री आवास ,सहित कई महत्वपूर्ण बातो का उल्लेख करते हुए कहा है कि बनारस स्टेट के मर्जर में बाद इस नगर को अनेक रियायते मिली है , लगभग सत्तर हजार केमतदाताओं वाले इस नगर को अगर निगम में मिलाया जाता है तो यहां की जनता के साथ अन्याय होगा । श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा है कि अगर यहां की जनता की भावनाओ को नजरअंदाज करते हुए इस नगर पालिका को नगर निगम में मिलाया गया तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा ।