शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

भदोही । थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत 28 जून को वादिनी की बहन उम्र करीब 21 वर्ष को आरोपी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बहला - फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद वांछित अभियुक्त सादाब पुत्र मुस्लिम अंसारी निवासी मेवड़ापुर , पूरेगुलाब थाना गोपीगंज जनपद भदोही को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड गोपीगंज पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसे जेल भेज दिया ।

सरकारी कर्मी जीन्स व टी-शर्ट पहनी तो खैर नही : डी एम

भदोही। सरकारी दफ्तरों,स्कूलों में जींस व टी-शर्ट में अब आपको कोई कर्मचारी भदोही जिले में नजर नहीं आएगा। कपड़ों की जांच के लिए अब गुरुवार से नोडल टीम कर्मचारियों को देखकर डीएम को अपनी रिपोर्ट देगी और इस बाबत कड़ी कार्रवाई होगी इसके साथ ही कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा । जिले में सरकारी दफ्तरों,स्कूलों में अब जींस व टी-शर्ट नहीं चलेगी । ड्यूटी करनी है तो सामान्य परिधान में आना है । अन्यथा माना जाएगा कि कर्मचारी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है । जितने दिन वह अपने परिधान का नियम तोड़ेंगे उन पर जुर्माना लगेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई को पत्र निदेशालय भेजा जाएगा । यह आदेश गुरुवार से लागू हो जाएगा । जिले की डीएम आर्यका अखौरी का मानना है कि कर्मचारी व शिक्षक जींस टी शर्ट में अपने कार्यालय आते हैं तो इसका बच्चों पर असर पड़ता है । परिधान की वजह से समाज में भी गलत संदेश जाता है । पर अब ऐसा नहीं चलेगा। सभी को सामान्य परिधान में आना होगा ।

भदोही : सूत के कारखाने में लगी भीषण आग

भदोही । शहर के अजीमुल्ला चौराहे के समीप गुलाम ईसापुर मोहल्ले में एक सूत प्रोसेसिंग कारखाने में भीषण आग लग गई । सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया । घटना में दो मशीनें और लाखों रुपये के सूत जलकर राख हो गए । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है गुलाम ईसापुर मोहल्ले में फरीद मंसूरी सूत प्रोसेसिंग का कारखाना चलाते हैं ।

भदोही स्टेशन पर रोकी गई रेलगाड़िया

भदोही । बिहार में अग्निपथ के विरोध का असर डाउन की ट्रेनों पर रहा । आगजनी , पथराव की आशंका में बृहस्पतिवार को माधोसिंह - रामबाग रेल रूट के ज्ञानपुर रोड , माधोसिंह स्टेशन पर डाउन सिकंदराबाद - पटना एक्सप्रेस को एक से सवा घंटे रोककर ही बिहार रवान किया गया । अप से विभूति एक्सप्रेस भी एक घंटे दिलंब से प्रयागराज की ओर जा सकी । जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के छात्र सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने का विरोध कर रहे है । रेलवे को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे इस लिए ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक कर चलवाया जा रहा है । विरोध के कारण माधोसिंह - रामबाग रुट पर ट्रेन नंबर 12791 अपने निर्धारित समय 11:42 बजे रुकी । बिहार की ओर जाने के लिए 12.45 बजे आगे बढ़ने का सिग्नल मिला । माधोसिंह स्टेशन पर कुछ देर तक ट्रेन को रोका गया था ।

पहले मासूम बेटे को फंदे पर लटकाया फिर माँ ने भी मौत को गले लगाया

    -इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी
भदोही।जिले में मां ने अपने डेढ़ साल के बेटे संग खौफनाक कदम उठाया । उसने पहले फंदा लगाकर बेटे को लटका दिया इसके बाद खुद फंदे से झूलकर जान दे दी । वारदात की इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी इलाके में स्थित सरायछत्रशाह गांव की है । ग्रामीणों की मानें तो बृहस्पतिवार की रात मां अपने डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र के साथ खाना खानेके बाद कमरे में सोने के लिए चली गई । इसके बाद सुबह दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले । अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने दरवाजा दारक खटखटाया तो कोई जवाब क्षेत्र नहीं मिला । दरवाजे में बने सनी छेद से देखने पर पता चला कि पिंकी बड़ेर से रस्सी के सहारे लटक रही है । इसकी जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए । डेढ़ साल का मासूम और उसकी मां फंदे से झूल रही थी । पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

डीजे बजाने के व्यवसायिक विवाद को लेकर किया हमला
भदोही। सुरियावां नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर में कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार की रात एक परिवार पर हमला कर दिया। लोगों ने राजकुमार मोदनवाल, हरसू मोदनवाल के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान लोगों ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बेटियों को भी घर मे घुसकर बुरी तरह से पीटा। दोनों पक्षों में डीजे बजाने से संबंधित ब्यवसायिक विवाद बताया जा रहा है। इसी मामले को लेकर जब पड़ोस के लोग इकट्ठा होकर आपत्ति दर्ज कराए तो लोगों ने पड़ोसियों पर भी हमला बोल दिया। इससे राजकुमार मोदनवाल का पड़ोसी हरसू मोदनवाल घायल हो गया। यही नही महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा गया। इस सम्बंध में एसएचओ सुरियावां ने बताया कि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना की कोई सूचना अभी नही मिली है। यदि इसकी ठोस जानकारी मिलती है तो तत्काल निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।