झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइक में आग

प्रयागराज। मुट्ठीगंज के कटघर के निकट मलाही बस्ती के
ननका नाम के झोपड़ पट्टी निवासी के झोपड़ी में आग लगी बाहर खड़ी दोनों बाइक में भी आग लग गई आग बुझाने तक दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई क्षेत्रवासियों के अनुसार बाइक क्षेत्र के ही संतोष की है जिसे दीपावली में संतोष ने अपने पुत्र को ₹200000 की दिवाली के मौके पर दी थी बताया जा रहा है कि पेट्रोल की टंकी भी खुली जिससे शक जाता है कि किसी ने साजिश के तहत ऐसा कियाl

नाज़नीन अली नाज़ बनीं गुफ़्तगू की नई संरक्षक

  • कुवैत के मस्कट बैंक में फाइनेन्स मैनेजर हैं नाज़
  • प्रयागराज। नाज़नीज अली नाज़ गुफ़्तगू की नई संरक्षक बन गई हैं। मूलत: उदयपुर, राजस्थान की रहने वाली नाज़नीज कुवैत के मस्कट बैंक में फाइनेन्स मैनेजर हैं। उन्होंने बीएन गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर से बीबीए और पैसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए किया है। इसके बाद अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंट से सीएमए का कोर्स किया है। शिक्षा प्राप्ति के बाद कुवैत मेें नौकरी करती हैं। उनके पति भी उन्हीं के साथ कुवैत मे हीं नौकरी करते हैं। ये हिन्दी, उर्दू और अंग्रेज़ी में कविताएं लिखती हैं। दुनियाभर में होने वाले कवि सम्मेलन और सेमिनार में भाग लेती रहती हैं। खलिश (नॉविल), नवरत्न (कविता एवं लेख संग्रह) और समकालीन हिन्दी ग़ज़ल (सह-संपादन) नाम से पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ‘शान-ए-अदब’, ‘साहिर लुधियावनी एवार्ड’, ‘सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान’, ‘प्रवासी भारतीय साहित्य सम्मान’ और ‘दिनकर एवार्ड’ उन्हें प्राप्त हो चुके हैं।
    श्रीमती नाज़नीज के अलावा प्रभाकर द्विवेदी प्रभामाल, अमर राग, मुनेश्वर मिश्र, हसनैन मुस्तफाबादी, ज़फ़र बख़्त, डॉ. पीयूष दीक्षित, आनंद सुमन सिंह, अरुण अर्णव खरे, रामचंद्र राजा, माहेश्वर तिवारी, पंकज के. सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ. राकेश तूफ़ान, शैलेंद्र कपिल, संजय सक्सेना, मासूम रज़ा राशदी, सरिता श्रीवास्तव, डॉ. मधुबाला सिन्हा, जया मोहन, देवेंद्र प्रताप वर्मा ‘विनीत’, मंजुला शरण मनु, डॉ. उपासना दीक्षित, डॉ. शबाना रफ़ीक, रामशंकर वर्मा, सिद्धार्थ पांडेय और एस. निशा सिम्मी भी ‘गुफ्तगू’ के संरक्षक हैं। ‘गुफ्तगू’ के संरक्षकों को ‘गुफ्तगू पब्लिकेशन’ की सभी पुस्तकें और गुफ्तगू पत्रिका के सभी उपलब्ध पुराने अंक दिए जाते हैं। संरक्षकों का पूरा परिचय फोटो सहित हम एक अंक में छापते हैं और सभी अंक के संपादकीय बोर्ड टीम में उनका नाम छपता है। निधन के बाद भी हम संस्थापक संरक्षक के रूप में उनका नाम प्रकाशित करते हैं।

    अमेरिका की डॉ. निशा और नेपाल की अमृता को सुभद्रा सम्मान

  • गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न सम्मान की हुई घोषणा
  • तलब जौनपुरी को दिया जाएगा ‘अकबर इलाहाबादी का सम्मान
  • प्रयागराज। नगर के वरिष्ठ शायर ‘तलब जौनपुरी’ को अकबर इलाहाबादी सम्मान समेत अमेरिका की डॉ. निशा पंड््या और नेपाल की अमृता अग्रवाल समेत सात लोगों को ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ सम्मान दिया जाएगा। रविवार को कालिंदीपुरम में हुई गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में वार्षिक सम्मान की घोषणा की गई।
    पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाला कुलदीप नैयर सम्मान स्नेह मधुर (वरिष्ठ पत्रकार), सुशील कुमार तिवारी (सहारा समय), पंकज चौधरी (न्यूज 24), चंद्र प्रकाश मिश्र (दैनिक जागरण, नई दिल्ली) और गिरीश पांडेय (लोकमित्र) को दिया जाएगा।
    सीमा अपराजिता सम्मान सरिता कटियार (लखनउ), ममता देवी (कानपुर),, सुनीता गौड़ (वाराणसी),, शहाना बेगम (प्रयागराज) और डॉ. निशा मौर्या (प्रयागराज), को दिया जाएगा। सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान डॉ. निशा पंड्या (अमेरिका), अमृता अग्रवाल (नेपाल), अनिला सिंह (जम्मू कश्मीर), शगुफ्ता रहमान (काशीपुर), डॉ. मीरा राम निवास (भरतपुर, राजस्थान), निधि चौधरी (किशनगंज, बिहार) और सुनीता सिंह (लखनउ) को दिया जाएगा। इसी प्रकार कैलाश गौतम सम्मान राम नगीना मौर्या (लखनउ), श्याम नारायण श्रीवास्तव (रायगढ़), मोहम्मद क़मर सलीम (मुंबई), चौधरी मुजाहिद हुसैन (अमरोहा) और चंद्र प्रकाश पांडेय (प्रयागराज) को, इब्राहीम अश्क सम्मान डॉ. अशफ़ाक़ अहमद (गोरखपुर), सुशील खरे वैभव (पन्ना, मध्य प्रदेश), और अशोक कुमार नीरद (मंुबई) को, धीरज सम्मान डॉ. नीलिमा तिग्गा (अजमेर), स्नेहा पांडेय (बस्ती), प्रदीप बहराइची (बहराइच), सीमा वर्णिका (कानपुूर), और नरेश महरानी (प्रयागराज) को दिया जाएगा।
    बैठक में इम्तियाज़ अहमद ग़़ाजी, नरेश महरानी, प्रभाशंकर शर्मा, नीना मोहन श्रीवास्तव, अफसर जमाल, अनिल मानव, राम नारायण श्रीवास्तव, राज जौनपुरी, अर्चना जायसवाल, शैलेंद्र जय और दयाशंकर प्रसाद मौजूद रहे।

    फ़िराक़ गोरखपुरी की जयंती 28 को जुटेंगे देशभर के शायर

  • गजल संकलन आधुनिक भारत के ग़ज़लकार का होगा विमोचन
  • रेशादुल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीना उपाध्यक्ष और अनिल मानव बने संगठन सचिव

  • प्रयागराज। फ़िराक़ गोरखपुरी के जन्मदिन पर 28 अगस्त को हिन्दुस्तीनी एकेडेमी में साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू की तरफ से सेमिनार, विमोचन और मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर देश भर से अदीब और शायर जुटेंगे। ‘फ़िराक़ गोरखपुरी को समर्पित ग़ज़ल संकलन ‘आधुनिक भारत के ग़ज़लकार’ का विमोचन होगा। इम्तियाज़ अहमद ग़़ाज़ी के संपादन में प्रकाशित इस पुस्तक में देश भर के 110 शायरों की ग़ज़लें सम्मिलित की गई हैं। इस पुस्तक में शामिल लोगों को ‘फ़िराक़ गोरखपुरी स्मृति सम्मान’ और पुस्तक की प्रतियां दी जाएंगी। यह निर्णय रविवार की शाम सिविल लाइंस स्थित होटल विलास में हुई गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में गुफ़्तगू कार्यकारिणी में तीन लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। हकीम रेशादुल इस्लाम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीना मोहन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष और अनिल मानव को संगठन सचिव बनाया गया। इसके अतिरिक्त पहले के सभी पदाधिकारी यथावत हैं।

    सरकारी अध्यापक ने CM व PM पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब हुआ सस्पेंड

    प्रयागराज। यूपी में चुनाव के वोट डालने से पहले पार्टियों ने जमकर रैलियां की जिससे उनके मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो लेकिन प्रयागराज में एक शिक्षक को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। दरअसल, हुआ यूं था कि अजीत यादव चुनाव के दौरान कई राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी के साथ मंच भी साझा किया था। इस दौरान जोश-जोश कुछ ऐसा बोल गए कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो में वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव के पक्ष में जनसभा कर रहे थे।वीडियो में अजीत यादव ने कहा था, “कोई काला सांड अमित शाह के रूप में घूम रहा है। कोई भूरा सांड है जो नरेंद्र मोदी के रूप में घूम रहा है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो आप देख लेना योगी बाबा, जो आप भगवा पहन कर लुंगी के नीचे लाल लंगोट पहनते हो, उसकी भी जांच कराएगी।”एजेंसी के मुताबिक, सीएम योगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बहरिया विकासखंड के संयुक्त विद्यालय के अजीत यादव को सस्पेंड कर दिया है। प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्रवीण कुमार पर की गई है।Also View - अभद्र टिप्पणी cm व pm पर वायरल वीडियो

    ओवर लोड ट्रक पलटने से मुर्धवा-बीजपुर मॉर्ग पर लगा जाम, लोग परेशान

    सोनभद्र। मुर्धवा बीजपुर मॉर्ग के आर वाई सिंह घाट पर म्योरपुर से मुर्धवा की ओर जा रहा बालू लदा ओवर लोड चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर मंगलवार की सुबह पांच बजे पलट गया। इससे आश्रम मोड खैराही से मुर्धवा के बीच 9 किमी लंबा सात घण्टे तक जाम लगा रहा। लगभग साढ़े बारह बजे दोनों थाने की पुलिस ने किरान बुलाकर ट्रक को उठवाया लेकिन वाहनों की लंबी लाइन के कारण दो बजे तक जाम लगा हुआ था। जाम में फस कर छत्तीसगढ़ की बस के यात्री और म्योरपुर क्षेत्र के लगभग दो सौ दिहाड़ी मजदूर काम पर नही जा सके। स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने परिवहन विभाग को जाम के लिए जिमेदार ठहराया है।सुशील, लखन, सुनील राजेश, बबलू , रामधनी, शुभम आदि ने कहा कि ओवर लोड वाहनों के संचालन से जमतिहवा नाला और आर वाई सिंह घाट पर आए दिन जाम लगता है, लेकिन परिवहन विभाग आँखे बंद किए हुए है। यात्रियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट काराते हुए ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगवाने की मांग की है।

    महंत नरेंद्र गिरि मौत की जांच को सीबीआई ने प्रयागराज में डाला डेरा

      - राज्य सरकार ने नरेंद्र की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी
    प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले दिनों हुई मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। वृहस्पतिवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने संगम प्रयागराज पहुंच गई। सीबीआई की टीम ने महंत नरेंद्र गिरि मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम और पुलिस के आलाधिकारियों से इस घटना से जुड़े सारे कागजात और अब तक हुई जांच की सारी जानकारी ले लिया है। गौरतलब है कि बुधवार की रात ही राज्य सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके पूर्व सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किया था। बुधवार को नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने अभी तक महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया है।

    अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

      - बाघम्बरी गद्दी से बरामद हुआ शव, सुसाइड नोट भी मिला
    प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। उनका शव बाघम्बरी गद्दी से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्री गिरि के पास एक सुसाइड नोट मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सपा के राष्टीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि ने श्री गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उधर संत समाज ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और संदिग्ध परिस्थितियों में हुए उनके देहावसान की घटना की जांच की मांग की है। मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के बड़े अफसर मौजूद रहे।