बांस के अस्थाई पुल से नहर में गिरकर महिला की मौत

  • सीओ समेत अन्य ने घटनास्थल पर की जांच
  • घोरावल (सोनभद्र) : मंगलवार की भोर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भैसवार गांव में एक महिला नहर में बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सुबह करीब 4 बजे भोर में रजवंती (50) पत्नी बिहारी अगरिया निवासी भैसवार अपने घर के पास ही नहर पर बनी बास की पुलिया से नहर पार कर रही थी। अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह नहर में गिर गई। नहर में बहाव के कारण वह आगे बहती चली गई। उधर रजवंती के घर न पहुंचने पर बिहारी व स्वजन परेशान हो गए। उसकी तलाश में जुट गए। रजवंती की नहर में किनारे किनारे दूर तक तलाश का प्रयास स्वजन तथा ग्रामीणों द्वारा किया गया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। दोपहर में घटनास्थल से आधा किमी दूर शव बरामद किया गया। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
    जानकारी के मुताबिक बिहारी की झोपड़ी नहर के दोनों तरफ है। रजवंती गांव में नहर के इस तरफ अपने पति के साथ रहती थी। वहीं नहर की दूसरी तरफ उसके पुत्र व स्वजन भी रहते हैं। अपने स्वजनों से मिलकर वह नहर पार कर घर आ रही थी। नहर को पार करने के लिए वैकल्पिक तौर पर बास लगाया गया है। जिसे पार करने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बह गई। आधे किलोमीटर दूर नकहर पुल के बाद मगरदहा में उसका शव मिला। मृतका के चार संतान हैं। तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। स्वजनों में कोहराम मच गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला का शव नहर से बरामद किया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यूपी बिहार में घटनाओं में शामिल रहे दो नक्सली गिरफ्तार

  • कोन थाना क्षेत्र में बमबारी की घटना में शामिल था छोटेलाल
  • सोनभद्र। जनपद सहित पड़ोसी राज्य बिहार में हुए नक्सली घटनाओं में वांछित चल रहे दो नक्सलियों को कोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों हार्डकोर नक्सली कामेश्वर बैठा ग्रुप के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं। इनमें से मांची थाना क्षेत्र के बाकी गांव का निवासी नक्सली छोटेलाल 2003 में कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में हुए नक्सली वारदात में शामिल बताया जा रहा है। उस घटना में नक्सलियों ने बम से हमला किया था जिसमे कई लोग घायल हुए थे। उस पर कोन सहित बिहार के भभुआ जिले के अधौरा थाना में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा गिरफ़्तार दूसरे नक्सली आदित्य पर भी कोन थाने में आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। वह बिहार का निवासी है। दोनों ही नक्सली पिछले कई वर्षों से फ़रार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने ने आदेश जारी कर रखा था। ये गिरफ़्तारी न्यायालय के आदेश पर हुआ है। ज़मानत पर रिहा होने पर फ़रार चल रहे थे। पुलिस के पास 2003 में हुए घटना की विस्तृत जानकारी नहीं है। एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों नक्सली को यूपी, बिहार की कई घटनाओं में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया है।

    मोबाइल से बात करते छठवीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

  • वाराणसी में हुई घटना ठेकेदार के अंडर में करता था काम
  • सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी एक युवक की मौत वाराणसी में हुई। युवक की हादसे में मौत के बाद उसके स्वजन मे कोहराम मच गया। सोमवार को उसका शव घर पर पहुंचा।प्राप्त जनकारी के अनुसार खुटहां गांव निवासी विकास (28) पुत्र बाल गोविंद वाराणसी में किसी निर्माणधीन भवन की छठवी मंजिल से मोबाइल फोन पर बात करते समय गिर गया। ज़िससे उसकी मौत हो गई। स्वजन के अनुसार बीते 3 दिन से विकास के माता पिता भी उसके साथ रह रहे थे। स्वजन के मुताबिक रात करीब 10 बजे विकास और उसके माता पिता ने खाना खाया और आराम करने लगे। उसी समय विकास मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगा और बात करते हुए छठे मंजिल की छत पर चला गया।मोबाइल पर बात करते हुए विकास किसी तरह छत से नीचे गिर पड़ा। मौक़े पर माता पिता व अन्य लोग पहुंचे तो वहां पर गिरे पड़े विकास को देख कर हतप्रभ रह गए। मौक़े पर मौजुद लोगों द्वारा उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव को लेकर खुटहां पहुंचे। बताया कि विकास वाराणसी में किसी ठेकेदार के यहां काम करता था। बाल गोविंद के चार बेटों में विकास सबसे बड़ा था। मृतक विकास को क्रमश 3 वर्ष और एक वर्ष की दो बेटियां हैं।

    प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

  • नौजवानो का किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान देता है- नंदलाल
  • सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा संगठन द्वारा संचालित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महारक्त शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र के द्वारा जिलाध्यक्ष विशाल पांडे के नेतृत्व में जनपद के ब्लड बैंक रॉबर्टसगंज व दुद्धी ब्लड बैंक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नगर पालिका रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के द्वारा फीता काट कर किया गया। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता जी ने कहा कि नौजवानो द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान देता है भाजपा के अलावा कोई राजनीतिक संगठन इस तरह का कार्य नहीं करता। सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानते हुए अपने नेता के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष युवा मोर्चा रक्तदान कर हजारों व्यक्तियों को जीवन दान देने का महान कार्य करता है। इसके लिए नौजवान बधाई के पात्र है कार्यक्रम में 73वें जन्मदिन पर 73 यूनिट रक्तदान किया गया विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से सेवा व सुशासन के संकल्प को जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज सिद्ध कर रहे हैं यह बहुत ही नेक कार्य है जो आगे भी अनवरत चलता रहेगा आप सभी को हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल पांडे जी संचालन विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, चंदप्रकाश जैन, धर्मवीर तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल जिला महामंत्री राम सुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी , उदय नाथ, संतोष शुक्ला, बलराम जिला मंत्री अतुल पांडे उत्कर्ष पांडे विनीत अभय पटेल हिरेश आशीष केसरी संदीप मोनू रवि आलोक पांडे राजन तिवारी शिक्षक प्रकोष्ठ सयोजक बृजेश सैकड़ों नौजवान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    शोषित समाज के हक हिस्सेदारी के लिये किया था संघर्ष

  • बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस, पेरियार रामास्वामी नायकर की मनाई जयन्ती
  • सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में महात्मा फुले फाउंडेशन ( अराजनैतिक ) की ओर से अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस और पेरियार रामास्वामी नायकर की जयन्ती सुमन्त सिंह मौर्य की अध्यक्षता में जिले भर से आये हुए हजारों समर्थकों ने मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र पर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य ने माल्यार्पण कर किया। यहां मुख्य अतिथि सुषमा मौर्य ने कहा कि बाबू जगदेव की व्यक्तित्व और कृतित्व बहुत ही अनुकरणीय व क्रांतिकारी रहा है, उन्होंने कहा था कि शिक्षा, कुश्ती लाठी भैंस पालना और हो राजनीति का छन्द, जिनके पास न हो ये चारों उनका कर दो हुक्का पानी बन्द। अर्थात बाबू जगदेव ने शोषित समाज के लोगो से कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करो, शरीर स्वस्थ और मजबूत बनाओ, आय का जरिया बनाओ और राजनीति से खूब मतलब रखो और जिसके पास ये सब गुण नही है उनको समझाओ, ठीक करो तभी समाज बदलेगा, तभी हमारी तक़दीर बदलेगी। बाबू जगदेव जी ने कहा था कि राजनीति ही मास्टर चाभी होती है, इससे विकास के बंद सारे ताले खोले जा सकते है इसलिये इसे प्राप्त करने के लिए आगे आये। आज देश मे महंगाई व मुनाफाखोरी से पूरी जनता त्रस्त है। बेरोजगारी से देश के युवा नौजवान परेशान है। देश का किसान, मजदूर, महिलाये परेशान है। परन्तु इनकी कोई सुध लेने वाला नही है। हमे अपनी समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ने के लिए खुद आगे आना होगा।
    बाबू जगदेव प्रसाद का कहना था कि जिस लङाई की बुनियाद डाल रहा हु इसमें पहली पीढ़ी मारी जाएगी दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी जीत अन्तोगत्वा हमारी होकर रहेगी, वर्तमान परिवेश में उत्तर प्रदेश में जो नेता व पार्टी जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी , गरीब हो यो हो धनवान सबको शिक्षा एक समान , एवं जाती जनगणना की बात करती हो उस नेता के साथ खड़ा होने की जरूरत है जिससे शोषितों का शोषण बंद हो व हिस्सा उन्हें प्राप्त हो सके। आज पेरियार ई वी रामासामी नायकर साहब की जयंती के अवसर पर नमन करते है इनके संघर्ष से हमें अंधविश्वास पाखण्ड से बाहर निकलने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि डॉ लोकपति सिंह पटेल एव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेनू कुशवाहा ने कहा कि महापुरुषों के जीवन संघर्ष को याद करने से नही बल्कि उनके संघर्षों को अपने जीवन मे अपनाने से लाभ मिलेगा जिससे हमारी बिगङी बन सकती है। जिला पंचायत सदस्य मालती देवी एव उषा भारती ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी ने समाज को दो वर्गों में बटकर आंदोलन की शुरुआत किया जिसमें एक शोषक दूसरा शोषित , शोषक बनाम शोषित के आंदोलन से तत्कालीन प्रधानमंत्री की सत्ता हिलने लगी जिससे एक आंदोलन के दौरान 5 सितम्बर 1974 को बाबू जगदेव प्रसाद जी की हत्या कर दी गयी, हमे बाबू जगदेव के शहादत को बेकार नही जाने देना है । कार्यक्रम आयोजक डॉ भागीरथी सिंह मौर्य एव सयोंजक आदित्य मौर्य ने कार्यक्रम में आए हुए लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये ।
    कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य मालती देवी, मंगला प्रसाद मौर्य, सत्यनारायण, रानी सिंह, एड प्रभु सिंह, सन्तोष कुमार पटेल, संजय कुमार ने भी सम्बोधित किया वही कार्यक्रम में बिनोद कुमार, श्रीपति विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर आजाद, रामनरायन प्रजापति , आशीष मौर्य, सुनील कुमार, नवीन प्रधान, सुरेंद्र मौर्य प्रधान, विजय प्रधान, रामाशीष प्रधान, बलिराम प्रधान, चन्द्रमा सिंह मौर्य, गिरजा प्रसाद, उदय लाल, जशवंत सिंह , रितेश गुप्ता, एड रामबृक्ष भारती, लक्ष्मण सिंह, रीमा मौर्य, इंदु मौर्य सहित हजारों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    पुलिस ने की होटलों की जांच

    सोनभद्र। जिले की पुलिस ने रविवार को होटलों में छापेमारी की। क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर रजिस्टर आदि की जांच की। निरीक्षक लक्ष्मण ने बताया कि राबर्ट्सगंज क्षेत्र में पर्व के उपलक्ष में शांति व्यवस्था देखते हुए एडी होटल के सामने होटल सम्राट पैलेस रेस्टोरेंट एंड मैरिज हॉल और श्रीराम होटल व अन्य होटलों को भी चेक किया गया है।

    एक नक्सली गिरफ्तार, हो रही पूछताछ

    सोनभद्र। पुलिस ने नक्सली छोटेलाल खरवार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कोन थाना पुलिस ने मांची थाना क्षेत्र के बाकी गांव निवासी नक्सली छोटे लाल खरवार को उसके गांव के पास से पकड़ा। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की थी। पूर्व की नक्सल घटनाओं में शामिल रहे छोटेलाल पर वर्ष 2009 में कोन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह वारंट जारी होने के बाद भी फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने बताया कि एक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।

    सड़क दुर्घटना में प्रधानाध्यापक की मौत दो लोग घायल

    घोरावल (सोनभद्र): क्षेत्र के सोतिल गांव में शनिवार को दुर्घटना में घायल शिक्षक सेवालाल की रविवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। सेवालाल उच्च प्राथमिक विद्यालय मोराही में प्रधानाध्यापक थे। रविवार की सुबह बाइक नहर में गिरने से बाइक सवार प्रधानपति समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक गंभीर घायल को ट्रामा सेण्टर बीएचयू रेफर किया गया। घोरावल विकासखंड के गुरेठ ग्राम पंचायत का एक व्यक्ति बीएचयू वाराणसी मे भर्ती है, जिसे देखने के लिए गांव के ग्राम प्रधान के पति प्रभुनारायण श्रीवास्तव (50) गांव के कोटेदार मंजू (45) के साथ शनिवार को बाइक से वाराणसी गए थे। रविवार को घर वापस लौटते समय उनकी बाइक नहर में गिर पड़ी। हादसे में बाइक सवार प्रधानपति और कोटेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रधानपति प्रभुनारायण श्रीवास्तव के सिर में गंभीर चोट आई है। उनकी हालत गंभीर होने के कारण घोरावल सीएचसी से डॉक्टर ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    सवारियों से भरी ऑटो ट्रेक्टर से भिड़ी छह लोग घायल

  • मिर्च तोड़ने के लिए चंदौली के सोनवार गए थे मजदूर
  • सोनभद्र। राबर्ट्सगंज- खलियारी मुख्य मार्ग के बीच पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरना मोड़ के पास सायं लगभग 6:45 बजे सवारी ऑटो ट्रैक्टर से जा भिड़ा जिससे छह लोग घायल हो गए।
    घटना के बाबत बताया गया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव से मिर्च तोड़ने लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर सोनवार (चंदौली) सवारी ऑटो बुक कर प्रतिदिन आते जाते हैं। शनिवार सायं लगभग 6:45 बजे सोमवार से मिर्च तोड़कर वापस घर जा रहे सभी मजदूर जिनकी संख्या लगभग डेढ़ दर्जन थी ज्योंही पुरना मोड़ के पास पहुंचा सवारी ऑटो खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ा। जिससे गुड्डी 35 वर्ष पत्नी गोपाल, बिफनी 50 वर्ष पत्नी शिवकुमार, गीता 45 वर्ष पत्नी सुकालू, प्रीति 20 वर्ष पुत्री सुकालू, बुधनी 60 वर्ष पत्नी पुनवासी, लवकुश 15 वर्ष पुत्र राजेंद्र को काफी चोटे आई। जिसमें प्रीति, राजेंद्र और बिफनी को काफी गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के पश्चात इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाएगा। सूचना पर तत्काल पन्नूगंज पुलिस व भाजपा चतरा मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह अपने टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे घायलों को एंबुलेंस से बुलवाकर अस्पताल भिजवाया।

    बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने की छापेमारी

    सोनभद्र। वन प्रभाग ओबरा के जुगैल रेंज में सोन नदी में अवैध तरीके से बालू खनन और परिवहन पर प्रशासन गंभीर हो गया है। मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने घोरिया में भारी पैमाने पर डंप अवैध बालू की मात्रा का आकलन किया। टीम आने की खबर पर अवैध खननकर्ताओं में हडकंप मचा रहा। टीम में तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता, जुगैल थाना प्रभारी राम दरश एवं लेखपाल सत्यप्रकाश दूबे आदि शामिल थे। ओबरा वन प्रभाग के जुगैल रेंज में अवैध खननकर्ताओं ने कई जगहों पर बालू डंप करना शुरू कर दिया है। जुगैल रेंज के बिजौरा, घोरिया और छितिकपुरवा में अंधेरा होने के साथ ही गाड़ियां तटवर्ती हिस्से में पहुंचने लगती है। रात भर बालू को डंप किया जाता है। उसके बाद भोर में उसे ठिकाने लगा दिया जाता है।