दोषी दंपती को 10- 10 वर्ष की कैद

  • प्रत्येक पर 17- 17 हजार रूपये अर्थदंड ना देने पर 6- 6 माह की अतिरिक्त कैद
  • छह वर्ष पूर्व पत्नी की मिलीभगत से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला
  • अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी

  • सोनभद्र। छह वर्ष पूर्व पत्नी की मिलीभगत से नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र निहारिका चौहान की अदालत सोमवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी दंपती विशेष विश्वकर्मा एवं अमरावती को 10- 10 वर्ष की कैद व 17- 17 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6- 6माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी। जेल में वितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।
    अभियोजन पक्ष के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने 14 अप्रैल 2017 को थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 10 अप्रैल 2017 को रात 10 बजे उसकी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर थी। तभी खेवंधा गांव निवासी विशेष विश्वकर्मा पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा उसकी बेटी को बुलाकर छेड़खानी करने लगा। जब बाहर निकली तो देखी उसकी बेटी को पकड़ कर घसीट रहा था। विशेष विश्वकर्मा उसे देखा तो बेटी को छोड़कर भाग गया। जब हरकत के बारे में पूछने गई तो वह उसे गाली देने लगा। डर की वजह से उस दिन थाने सूचना देने नहीं गई। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया। विवेचक ने पत्नी की मिलीभगत से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया जाना पाया। पर्याप्त सबूत मिलने पर विशेष विश्वकर्मा व उसकी पत्नी अमरावती देवी के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी दंपती विशेष विश्वकर्मा व अमरावती को 10- 10 वर्ष की कैद एवं 17- 17 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6- 6माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

    ग्रासिम तरंग महिला मंडल ने मनाया 51वां वार्षिकोत्सव

    सोनभद्र। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड तरंग महिला मंडल ने स्टाफ क्लब में 51वा वर्सिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। शुभारंभ संस्थान के ईकाई प्रमुख एसएन शास्त्री, आरके पाठक, विकास माहेश्वरी, राजीव दुबे, विवेक गुप्ता के अलावा सत्या शास्त्री अध्यक्ष तरंग महिला मंडल, रेनू पाठक सचिव अनीता दुबे, स्वाति गुप्ता, विजयश्री माहेश्वरी, रीता देवी, ललिता साहू, वत्सला वर्मा, जसवीर कौर के संयुक्त प्रयास द्वारा दीप प्रज्वलित के उपरांत किया गया। तत्पश्चात संस्थान के तरंग महिला मंडल द्वारा आयोजित 51वा वार्षिकोत्सव को आकर्षक बनाने हेतु तरंग महिला मंडल के सदस्यों सदस्यावो द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन नृत्य गीत, नुक्कड़ नाटक गीत एवं अन्य रंगमंच कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि एसएन सास्त्री द्वारा तरंग महिला मंडल द्वारा आयोजित 51वा वार्षिकोत्सव की सराहना की साथ ही साथ महिलाओं को अधिक से अधिक विकास हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया गया। तरुण महिला मंडल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में संस्थान के अनेकों विभागों के प्रमुखों सहित तरंग महिला मंडल के अनेकों सक्रिय सदस्यवो के उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि एसएन शास्त्री सहित संस्थान के आरके पाठक, विकास माहेश्वरी, राजीव दुबे, विवेक गुप्ता के अलावा तरंग महिला मंडल के अध्यक्षा सत्या शास्त्री द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर रेनू पाठक सचिव एवं स्वाति गुप्ता उप सचिव द्वारा तरंग महिला मंडल द्वारा वर्ष के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डालते हुए सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया l

    महिलाओं ने पेश की सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल

    सोनभद्र। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट से संचालित आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं एवं हिण्डाल्कोमें कार्यरत महिला कर्मचारियों का समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक महिलाओं से प्रतिभाग किया। महिला सशक्तिकरण विषय पर महिलाओं ने अपने विचार बेहद मजबूती से रखे।
    इस दौरान मुख्य अथिति हिण्डाल्कोके मुखिया एन. नागेश अपनी धर्मपत्नी लक्ष्मी नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह अपनी धर्म पत्नी सीमा सिंह के साथ शामिल हुए।
    कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं बभनी ब्लॉक महिलाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ। वहीं इसके पूर्व ग्रामीण महिलाओं द्वारा हिण्डाल्को महिला कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर एवं तिलक कर उनका स्वागत किया गया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा दी गई नाट्य प्रस्तुति ने सबको गुदगुदाया साथ ही शिक्षा के महत्व का संदेश भी दिया वहीं हिण्डाल्को हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉक्टर पायल डामोर ने महिलाओं की समस्याओं पर खुल कर अपनी बात रखी। उन्होंने महिलाओं को अपनी समस्याएं मंच पर रखने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उनका समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक समस्या को लेकर आवाज़ उठाने उनका अधिकार है और इसे लेकर उनके मन में कोई झिझक की भावना नहीं होनी चाहिए। अगले सत्र में दुद्धी ब्लॉक की महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य करमा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर हिण्डाल्को की महिला कर्मचारी भी खुद को नहीं रोक पाई और कलाकारों के साथ नृत्य का लुत्फ उठाया। इसके पश्चात महिलाओं के मनोरंजन हेतु चक्की में दाल पीसने की प्रतियोगिता समेत घड़ा दौड़ एवं चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसमें ग्रामीण महिलाओं ने बाजी मारी। जादू की प्रस्तुति एवं कठपुलती नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नागेश एवं जसबीर सिंह ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से विचारों के आदान-प्रदान के द्वारा समाज में जागरुकता आती है। इस दौरान ग्राणीण महिलाओं ने टेक्नोलॉजी पार्क की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर उनकी कमाई में इजाफा हुआ और रोजगार से अवसर सृजित हुए। साथ ही पार्क में दिए जाने वाले प्रशिक्षण से कैसे उनके जीवन में दृष्टिगत परिवर्तन आया। उन्होंने इसके लिए हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग एवं हिण्डाल्को प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा निर्माणाधीन गौशाला एवं नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। अंत में स्वादिष्ट लंच के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत कुमार ने समारोह के सफल आयोजन पर सभी महिलाओं एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉक्टर डीपी सक्सेना, राजेश सिंह, प्रशांत कुशवाहा समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    सहकारी समिति चुनाव में भाजपा समर्थित का पलड़ा भारी

  • सहकारी समिति नौडीहा पर किसी ने नही किया नामांकन

  • ( रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट...)
    खलियारी (सोनभद्र)। साधन सहकारी समिति के सम्पन्न हुए चुनावव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार का पलड़ा भारी रहा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव की बिसात बिछने के साथ ही शह और मात का खेल शुरु हो गया था। लेकिन विपक्षी दलों को अपेक्षित सफलता नही मिल सकी और सभी दांव फेल हो गये। काफी उठा पटक और जोर आजमाइश के बाद आखिरकार सफलता भाजपा खेमे के प्रत्याशियों को मिली जिसमे साधन सहकारी समिति वैनी से अर्चना सिंह, आमडीह से परमानंद सिंह पटेल व खलियारी से राजेश चौरसिया ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज कराते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया। साथ ही नौडीहा साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष पद के लिए किसी के नामांकन नही करने से चुनाव रद्द हो गया है। मतदान स्थल पर मौजूद ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने विजयी प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत के लिए सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे किसान भाइयों की जीत है और उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अमरेश पटेल, महेश खरवार, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह संदीप जायसवाल, मुरारी पटेल हिरेश दुबे, कृष्णराम दुबे आदि उपस्थित रहे।

    पहाड़ी नाले में उफान से छह लोग बहे, पांच के शव बरामद

  • तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ समूह का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
  • सोनभद्र। जनपद के रामपुर बारकोनिया थाना अन्तर्गत शुक्रवार की शाम अचानक हुई तेज बारिश एवं ओला वृष्टि के कारण पहाड़ी नाले में आये पानी के तेज बहाव में 6 लोग बह गये जिनमें से पाँच के शव बरामद हो चुके है जबकि एक की खोज जारी है।
    अपर पुलिस अधीक्षक
    मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया अन्तर्गत स्थित गड़वान गांव से बैतरा नाला के पास जंगल में 6 लोग लकड़ी बीनने के लिए गये थे l शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया जिसमें सभी छः पानी के चपेट आकर नाले में बह गये l उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पाँच शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक महिला के शव की खोज जारी है । उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमारी पत्नी विनोद विश्वकर्मा 40 वर्ष , रीता पत्नी रमेश अगरिया 32 वर्ष , राजपती पुत्र रमेश अगरिया 10 वर्ष सभी निवासी गड़वान थाना रामपुर बरकोनिया , हीरावती पत्नी रामविश्वास अगरिया निवासी चकरिया थाना कोन 22 वर्ष , विमलेश पुत्र छोटे लाल अगरिया निवासी अमिला खरहरा 12 वर्ष के शव बरामद कर लिए गये हैं जबकि एक महिला की तलाश जारी है ।

    नकाबपोश असलहाधारियों ने व्यापारी से किया लूट का प्रयास

  • व्यापारी ने रायपुर थाने में दी तहरीर, जांच शुरू

  • (रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट)
    खलियारी (सोनभद्र)। खलियारी से बिहार बार्डर तक जाने वाली मुख्य सडंक पर सुअरसोत चौकी क्षेत्र के बऊराहा उतराई में शनिवार को अल सुबह एक व्यापारी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहा दिखाकर रोक लिया। मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया। संयोग था कि बदमाशों से व्यापारी की मोटरसाइकिल स्टार्ट ही नहीं हुई और मोटरसाइकिल को छोड़ भागे बदमाश। व्यापारी अशोक जायसवाल निवासी पनिकप खुर्द जिनका खलियारी बाजार में परचुन की दुकान है और व्यापारी अशोक जायसवाल गांव गांव में जाकर मोटा आनाज खरीदने का काम करते हैं।इसी क्रम में अशोक जायसवाल शनिवार को अल सुबह घर से सियरिया गांव के लिए निकले थे कि रास्ते में उनके साथ घटना हुई। वापस आकर खलियारी बाजार में अपने परिजनों से पूरी बात बताई। सूत्रों की माने तो यूपी बिहार बार्डर पर नकाबपोश बदमाशों की चहलकदमी करीब छः माह पूर्व में भी हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी लेकिन पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए बार्डर पर नकाबपोश बदमाश बेखौफ होकर जो जी में आए कर रहे हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सुअरसोत चौकी पर सी सी कैमरा खलियारी बाजार में पुलिस पीकेट की स्थापना बहुत जरूरी है। घटना के बावत दूरभाष पर पूछे जाने पर धर्मेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी सुअरसोत ने बताया कि घटना की तहरीर पीड़ित ने दिया है। जांच कर संदिग्ध नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    पाक्सो एक्ट के चार दोषियों को पांच पांच वर्ष की कैद

  • प्रत्येक पर 12- 12 हजार रूपये अर्थदंड ना देने पर 4- 4 माह की अतिरिक्त कैद
  • छह माह पूर्व नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने व तेजाब छिड़क कर चेहरा खराब करने की धमकी का मामला
  • अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी
  • सोनभद्र। छह माह पूर्व नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं तेजाब छिड़ककर चेहरा खराब करने की धमकी देने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र निहारिका चौहान की अदालत वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर चारों दोषियों अजमेरुद्दीन, रुस्तम, सोहराब एवं वसीम को 5- 5 वर्ष की कैद व 12- 12 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4- 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी। जेल में वितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।
    अभियोजन पक्ष के मुताबिक दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने 22 सितंबर 2022 को दुद्धी कोतवाली में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 21 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव निवासी अजीमुद्दीन, रुस्तम, सोहराब व वसीम मोटरसायकिल से उसके घर के सामने आ गए और पहले हॉर्न बजाने लगे। जब उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसकी नाबालिग बेटी जो कक्षा 9 की छात्रा है का नाम लेकर बुलाने लगे। जब हमलोग घर से बाहर निकले तो अनलोगों ने कहा कि आज बेटी को बाहर नहीं आने दिए, लेकिन शीघ्र ही उसकी बेटी को उठा ले जाएंगे। यह धमकी देते हुए सभी वहां से चले गए। जब बेटी से पूछा गया तो वह रोने लगी और बताई कि जब वह स्कूल जाती है तो सभी मिलकर उसे परेशान करते हैं। उसके साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। कई बार उनके भय से स्कूल भी नहीं जा रही थी। शर्म की वजह से यह बात नहीं बता रही थी। इतना ही नहीं ये लोग यह भी धमकी दे रहे थे कि अगर किसी से बताओगी तो तेजाब छिड़क कर चेहरा खराब कर देंगे। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया। विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर चारो दोषियों अजमेरुद्दीन, रुस्तम, सोहराब व वसीम को 5- 5 वर्ष की कैद एवं 12- 12 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4- 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की समूची धनराशि पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

    बालक का अपहरण कर हत्या का एक और आरोपित गिरफ्तार

  • पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं छह आरोपित, दो मुठभेड़ में हुए थे घायल

  • घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को खुटहां बाईपास नहर- भैसवार रोड से अनुराग पाल हत्याकांड में नामजद आरोपित अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया। पूर्व में छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 9 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल निवासी ग्राम पेढ़ विगत 5 मार्च को अपहृत हुआ था। और बीते शुक्रवार की देर शाम उसका शव मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के बगहा गांव से तालाब से बरामद किया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता मंगल पाल की तहरीर पर तीन लोगों को जिसमें राजेश यादव, इंद्रजीत यादव एवं अमरजीत यादव निवासीगण पेढ़ को नामजद किया गया था। गौरतलब है कि इस मामले में 6 आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि सातवा आरोपित फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घोरावल विनोद सोनकर ने गुरुवार को अमरजीत यादव को खुटहा बाईपास नहर-भैसवार रोड से गिरफ्तार कर उसका चालान किया। सीओ ने बताया कि सात आरोपितों की गिरफ्तारी हो गई है। कुछ और भी नाम प्रकाश में आ रहे हैं। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।

    मुम्बई कमाने गये युवक का घर लौटा शव

  • क्षुब्ध लोगों ने चालक समेत एम्बुलेंस को बनाया बंधक
  • सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला नेरूईआदामर निवासी दिनेश कुमार चेरो (21) पुत्र राम मंगल चेरो का शव गुरुवार को एम्बुलेंस से उसके घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने एम्बुलेंस समेत चालक को बंधक बनाकर संबंधित ठेकेदार को मौके पर आने व मुआवजे की मांग की। दिनेश जीवकोपार्जन के लिए ठेकेदार के कहने पर लगभग ग्यारह माह पहले मुम्बई कमाने गया था बीच में कई बार घर आने का प्रयास किया परन्तु ठेकेदार द्वारा छुट्टी नहीं दिया गया जिससे वह घर नही सका।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार कि सांय फैक्ट्री मे काम करते समय उपर से सर पर प्लाईवुड गिरने से दिनेश का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गयी।जिसका शव लेकर एम्बुलेंस वृहस्पतिवार की सुबह गांव मे पहुंचा,मृतक दिनेश का शव घर पहुचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को बंधक बनाकर मुआवजे की मांग करने लगे।मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई वही थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने के बाद और ठेकेदार द्वारा मृतक का बकाया मजदूरी मृतक के पिता के खाते मे डालने पर लगभग दो घंटे बाद एम्बुलेंस को छोड दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश तीन भाईयों मे सबसे बढा लडका था।

    पांच दिन बाद फुर्सत मिली तो हत्या पीड़ित परिवार के पास पहुंचे मंत्री

  • मृतक के पिता को दिया आश्वासन, बोले आपके साथ है सरकार
  • पेढ गांव के बालक अनुराग की अपहरण कर की गई थी हत्या
  • आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुँचे, लड़ाई में साथ देने का दिया भरोसा
  • घोरावल (सोनभद्र): मासूम अनुराग पाल की हुई हत्या में उसके घर पर संवेदना प्रकट करने के लिए गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़, जिलाध्यक्ष भाजपा अजित चौबे, पूर्व विधायक रूबी प्रसाद काफिले के साथ पेढ़ गांव पहुंचे। उन्हें घटना के पांच दिन बाद मृतक परिवार को सांत्वना देने की फुरसत मिली। उनके साथ तीन दर्जन की संख्या में भाजपाई लोग रहे। काफिले के साथ पहुंचे मंत्री व जिलाध्यक्ष मंगल पाल से मिले। घटना की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवार की दुख भरी बातों को सुना। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार से मामले को तीव्रता से अग्रसर करने के लिए कहा साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है। और उनके साथ हुए इस तरह की घटना को लखनऊ जाकर सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्हें न्याय मिलेगा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस बाबत प्रार्थना पत्र मंत्री के हाथों में मंगल पाल ने देकर न्याय की गुहार लगाई है। मांग की गई है कि मामले में आरोपित राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, अमरजीत व इन्द्रजीत यादव पुत्रगण शिवशंकर यादव व अन्य आरोपितों के अवैध सम्पत्ति को कुर्क करते हुए ध्वस्त किया जाए। पीड़ित परिवार व उनके गवाहों को उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए। मामले पूरी जांच कराकर पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
    पेढ़ पहुंचे मंत्री से फरियाद लगाते समय पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। दिवंगत अनुराग की मां मीना रो-रो कर अपनी पूरी आपबीती मंत्री को सुनाई। मंत्री और जिलाध्यक्ष समेत उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। मीना बार बार कहती रही कि हमारे बच्चे का क्या दोष था, उस मासूम को मुझसे छीन लिया गया। उस बच्चे ने क्या बिगाड़ा था। मीना ने कहा कि हत्यारों को फांसी पर लटकाया जाए तब जाकर उसे सुकून और उसके दिवंगत पुत्र की आत्मा को शांति मिलेगी। मीना ने 5 मार्च की हुई घटना से लेकर जब तक थाना चौकी कोतवाली का चक्कर काटती रही थी तब तक की पूरी कहानी मंत्री व जिलाध्यक्ष से बयां करती रही। स्थानीय पुलिस की काफी लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली पर मीना ने प्रश्नचिन्ह दागा।
    वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस हत्या की वजह बने भूमि के मसले को मंत्री के समक्ष उठाया और गांव में चकबंदी की मांग की है। ग्रामीणों ने मंत्री से बताया कि चकबंदी की प्रक्रिया दो दो तीन तीन बार आई लेकिन उसे भू माफियाओं ने अपनी मंशा को सफल बनाने के लिए हर बार निरस्त करा दिया। जल्द से जल्द चकबंदी की प्रक्रिया कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री कैलाश सिंह, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग लवकुश केसरी, मंडल महामंत्री अनुराग अग्रहरी, एलटी बाबू, शिवद्वार मंडल अध्यक्ष सुनील चौबे, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता, विधानसभा संयोजक आईटी विभाग विक्रम पटेल आदि लोग रहे। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मंगल पाल से मिलकर उनके साथ हुई घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की। घटना की निंदा करते हुए उनके दुख में साथ खड़े रहने की बात कही।