पट्टा की गई जमीन को दूसरे के नाम बेचने, तोड़फोड़ करने का है आरोप

Share it:

  • भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
  • जमीन विक्रेता पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खतौनी से नाम कटवाने का भी है आरोप
  • सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। करमा थाना क्षेत्र के पगिया गांव निवासी मंजूलता पांडेय की तहरीर पर विकास नगर राबर्ट्सगंज निवासी यादवेंद्र के अलावा, मझिगांव निवासी अमित चौबे व साई मंदिर राबर्ट्सगंज के पास के निवासी पारसनाथ के खिलाफ जमीन को दोबारा बेचने और घर पर आकर तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया है। मंजूलता ने दी तहरीर में लिखा है कि उसने वर्ष 1990 में पारसनाथ से दो लाख रुपये में जमीन पट्टा लिया था। उसने उस जमीन में घर बनाया और पक्की बाउंड्री कराया। 28 जनवरी 2024 काे दोपहर में उसके घर आकर विकास नगर निवासी यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, मझिगांवा निवासी अमित चौबे ने तोड़फोड किया। मंजुलता मुंबई से आई तो उसे पता चला कि उसकी अनुपस्थिति में उसका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसकी खतौनी से उसका नाम पारसनाथ ने कटवा दिया है। साथ ही उसने जमीन दूसरों को फर्जी तरीके से बेच दिया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।