गौरैया संरक्षण का लिया गया संकल्प

Share it:

  • विश्व गौरैया दिवस पर सदर ब्लाक के देवरी खुर्द गांव में हुई शुरुआत

  • युवा भारत ट्रस्ट की ओर से गौरैया के लिए किया गया दाना पानी का इंतजाम
  • सोनभद्र। युवा भारत ट्रस्ट द्वारा सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया के लिए दाने व पानी के इंतजाम कर गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव शिवशंकर तिवारी ने कसोरे में पानी भर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सौरभ ने बताया कि उनके टीम के द्वारा लगभग एक दशक से यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी सुरुआत आज के ही दिन विश्व गौरैया दिवस पर हर वर्ष की जाती है, जो पूरे गर्मी भर चलती है। उन्होंने कहा कि पक्षी बेजुबान होते हैं और अपनी भावना किसी से व्यक्त नही कर सकते। इसलिए मानव होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आगे आएं और इन बेजुबानों की मदद करें। राजकुमार, रमेश यादव एवं नितेश तिवारी ने कहा कि गौरैया घर-आंगन की रौनक है। जिससे घर चहकता रहता है और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से भी गौरैया बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी को मिलकर थोड़ा समय गौरैया के लिए जरूर निकलना चाहिए। दीपक, राहुल यादव एंव बिट्टू तिवारी ने कहा कि संगठन के द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में गौरैया संरक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत उनके लिए जगह-जगह दाने,पानी और आश्रय स्थल की व्यवस्था की जायेगी। उक्त अवसर पर सक्षम त्रिपाठी, शिवांश, सार्थक आदि लोग उपस्थित थे।