एक्शन एड द्वारा मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस - कमलेश कुमार

Share it:

सोनभद्र । विकास खंड नगवा के आदिवासी गांव सुअरसोत में एक्शन एड एसोसिएसन द्वारा नेशनल एकेडमी फार सोसल मूवमेंट के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना, महिला सशक्तीकरण पर जोर देना है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अयोध्या प्रसाद ने बताया की धरती पर मौजूद प्रत्येक महिला के सम्मान से संबंधित हम, क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंती देवी ने बताया की महिलाओ का आर्थिक सशक्तीकरण के माध्यम से लैंगिक समानता में लाना है ,इसके बिना हम समतामूलक, समावेशी और न्यायसंगत भारत का निर्माण नहीं कर सकते है। इस अवसर पर सैफुनिषा, राजेश्वर खरवार, राजकुमारी खरवार,शांति देवी व तौहीद अली सहित सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे सभी ने महिलाओ को आर्थिक ,सामाजिक और शिक्षा मे समान अवसर प्रदान करने की बात कही।