कार्यशाला में हुई शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा

Share it:

मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार में जनपद स्तरीय सामुदायिक शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महोदय सहित उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस आयोजन में शैक्षिक सत्र 2023 =24 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के विभिन्न घटकों से संबंधित उपलब्धियों व आगामी चुनौतियों पर परिचर्चा सत्र आयोजित किया गया। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा जय किशोर वर्मा द्वारा शारदा अभियान के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूली बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं डीबीटी के माध्यम से धनराशि संप्रेषण के विविध पक्षों पर चर्चा की गई ।इस आयोजन में हिंदी विषय एआरपीवसंजय जयसवाल एवं अन्य साथियों के द्वारा स्कूल की ओर लघु नाटिका के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की चुनौतियां को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीडीओ ने वर्तमान में शिक्षकों के समक्ष आने वाली नई चुनौतियां पर जीत हासिल करने हेतु सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ कार्य करने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी गई। आज के आयोजन में जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा द्वारा नवागत खड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर जनपद में स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदेश स्तर पर *जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने हेतु रणनीति बनाकर मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बोलते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी , डायट प्राचार्य महादेव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं जनपद को निपुण जनपद बनाने हेतु डायट प्रवक्ता , खंड शिक्षा अधिकारी , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा,स्पेशल एजुकेटर्स, एसआरजी व एआरपी को भविष्य में समेकित प्रयासों हेतु शुभकामनाएं दी।