जिस बच्चे का कराने जा रहे थे अन्नप्राशन उसी की दबकर हुई मौत

Share it:

  • ऑटो से शिवद्वार कथा पूजन के लिए जा रहा था परिवार
  • बाइक से टकराकर पलटी ऑटो, नौ लोग घायल

  • घोरावल (सोनभद्र) : सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार के पास भगाही मे दर्शनार्थियों से भरी एक ऑटो व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कुल मिलाकर 10 लोग घायल हो गए। इसमें गंभीर रूप से घायल छह माह के बच्चे की गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई। परिवार वाले उसके अन्नप्राशन के लिए शिवद्वार जा रहे थे। इस हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो में सभी सवार एक ही परिवार से हैं जोकि शिवद्वार मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। इस हादसे में ऑटो में सवार नन्हे बच्चे समेत 9 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े। घटना की सूचना किसी ने एंबुलेंस को दी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया। एक छह माह के बच्चे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया, लेकिन रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। शेष घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हुआ। सभी घायल घोरावल क्षेत्र के डीबर गांव के एक ही परिवार से हैं। मंदिर पहुंचने से लगभग दो किलोमीटर पहले ही घटना हो गई। डीबर गांव निवासी नारायन यादव, उनकी पत्नी अमरावती, कुमारी प्रभा, अंजनी देवी, अंजनी का 6 माह का पुत्र मुन्ना, मन्ना देवी, युवक अखिलेश तथा उसकी बहन सरस्वती घायल हुए। इन सभी को सीएचसी मे भर्ती कराया गया। इन सभी घायलों के पैर हाथ कमर में चोट आई है। जहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया। छह माह के बच्चे मुन्ना को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना में चालक ओमप्रकाश यादव निवासी डीबर भी घायल हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार संदीप निवासी मुसहा भी घायल हुए हैं। उनके कान सिर और पैर में चोट आई है।