किशोरी के साथ गैंगरेप

जौनपुर । सुरेरी थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी एक किशोरी के पिता ने बीते मंगलवार को अपने नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही पाँच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया । पीड़ित किशोरी के पिता का यह भी आरोप था कि किशोरी के साथ कई माह पहले से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था लेकिन लोक लाज के कारण किशोरी परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दे रही थी लेकिन तीन माह का गर्भ ठहरने के बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई । तब परिजनों ने थाने पर तहरीर दी ।

अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर होटलो में की छापामारी

जौनपुर। सिटी स्टेशन के करीब दो होटलों में प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को छापा मारा । देह व्यापार की शिकायत पर पहुंची टीम होटल के सभी कमरों की तलाशी ली हालांकि शिकायत झूठी निकली पर कमरो में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली । जांच में पता चला कि दोनों होटल का नक्शा नहीं बना है । होटल संचालक सराय होटल एक्ट की एनओसी समेत अन्य अभिलेख भी नहीं दिखा पाए , जिसके चलते दोनों होटलों को सील कर दिया गया है । सिटी स्टेशन स्थित होटल पीयूष व दक्षिणा होटल में देह व्यापार और गलत गतिविधियों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में फोर्स के साथ दोपहर छापा मारा । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पहुंचने की भनक पहले ही लग गई थी । जिस कारण 1. यहां से कुछ लोग फरार हो गए । दोनों ही होटलों के कुछ कमरों की तलाशी ली गई । जहां जांच टीम को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली । इसके बाद जब होटल मालिकों से नक्शा , अग्निशमन की एनओसी , सराय होटल एक्ट की एनओसी व अन्य अभिलेख मांगे गए तो कुछ भी नहीं मिला । इसपर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दोनों होटलों को सील कर दिया है ।

वाहनों की टक्कर में तीन की मौत

जौनपुर । वाराणसी - लखनऊ फोरलेन राजमार्ग पर बदलापुर क्षेत्र के फत्तुपुर में मंगलवार की भोर में दो बजे दो वाहनों में जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की । रात में पिकअप सुल्तानपुर से सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टैंपो ट्रैवलर को टोचन कर वाराणसी जा रहा था । फत्तूपुर गांव के जायसवाल रेस्टोरेंट एंड ढाबा के सामने पहुंचा तो राजमार्ग की बाई ओर पिकअप खड़ा करके सवार तीन लोग ढाबा पर चाय पीने लगे । चाय पीने के बाद वापस अपने वाहन के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आलू लादकर आ रहा तेजगति ट्रक तीनों को रौंदते हुए पिकअप सहित टोचन किए गए ट्रैवलर से • टकरा गया । इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को रौंदा

सुइथाकला/जौनपुर| थाना क्षेत्र अंतर्गत भेला गांव के होनहार छात्र दिव्यांश सिंह,देव(22 वर्ष) करीब की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है । यह घटना तब घटित हुई जब छात्र प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए सुल्तानपुर एनआईआई जा रहा था । ज्यों ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर पहुंचा तो अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को रौंद दिया । दो की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई । एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया रास्ते में ही उसकी भी मृत्यु हो गई । दिव्यांगश श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर का • पूर्व छात्र था जो के एनआई से बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था । छात्र के निधन से सूचना पर विधायक रमेश सिंह ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए इसे एक हृदय विदारक घटना बताया ।

दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया

जौनपुर। सुजानगंज के एक गांव में मासूम संग दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । आरोपित जितेन्द्र कुमार पुत्र रामदास निवासी देवापुर के पास से तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया था। घटना में शामिल आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस मंगलवार रात से ही कईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी । आरोपित का दुष्कर्म पीड़िता के सहपाठी बच्चों से आमना-सामना कराया गया तो बच्चों ने अभियुक्त को पहचान लिया और बताया कि जितेन्द्र ही पीड़िता को बार-बार अपने पास बुला रहा था और कान में कुछ बोल रहा था । पुलिस की ओर से कड़ाई से पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खून से सने कपड़े को सरोज विद्याशंकर डिग्री कालेज बहद ग्राम फरीदाबाद के सामने से बरामद कर लिया गया ।

9 वर्षीया बालिका के संग दुष्कर्म

जौनपुर । सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात बारात में आए एक युवक ने नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 24 बराती एवं रिश्तेदारों को थाने पर बैठाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । क्षेत्र के एक गांव में प्रयागराज से बारात आई थी । रात करीब साढ़े दस बजे बरात में शामिल एक युवक पड़ोसी के घर गया । आरोप है कि उसने आसपास दुकान के बारे में पूछ । जिसके बाद नौ वर्षीय बालिका ने कहा कि बगल में ही दुकान है चलिए मैं दिखाती हूं । युवक ने दुकान से गुटखा,सिगरेट खरीदा और बालिका को भी नमकीन,बिस्किट दिलाया। लौटते समय सुनसान जगहदेखकर युवक ने बालिका से दुराचार • किया। स्थिति गंभीर होते देख युवक मौके से भाग गया । जब परिजनों को जानकारी हुई तो युवक की खोजबीन शुरू हुई । मौके पर पहुंची पुलिस 24 से अधिक बराती और रिश्तेदारों को उठाकर थाने लाई । रात में पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी । बालिका को पहले सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया,जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

शादी में गई किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

जौनपुर । जिले में एक किशोरी ने दो युवकों पर सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया है । इस मामले में पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है । दुष्कर्म के बाद किशोरी ने पूछताछ में युवकों को पहचानने की बात कही तो पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई शुरू की और एक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ अन्य युवकों की संलिप्तता को तलाशा जा रहा है । जौनपुर में सरपतहां क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने गांव के ही दो युवकों परमंगलवार की देर रात सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया है । पुलिस के अनुसार घटना आधी रात की है जब वह शौच के लिए खेत में गई थी । पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जब कि दूसरा फरार है । इस बाबत पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार रात उसके पड़ोस में ही शादी थी , जिसमें वह भी शामिल थी । रात लगभग एक बजे उसके पेट में दर्द उठा तो वह शौच के लिए खेत की तरफ गई । इसी बीच गांव के ही दो युवक पीछे से आकर उसे जबरन खींचतेहुए थोड़ी दूर तालाब के पास ले गए और बारी बारी से उसके साथ दुराचार किया । वहीं आसपास आहट होने के बाद उसे खोजने आ रहे कुछ लोगों की आहट पाकर दोनों आरोपित किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गए । दोनों ही आरोपित उसके गांव के ही हैं जिसमें से एक को भली वह भांति पहचानती है जब कि बताया कि दूसरे को देखकर वह पहचान लेगी । घटना के संबंध में थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा रात से ही इस प्रकरण को लेकर बयान दिया जा रहा है ।

संदिग्ध बंग्लादेशी छात्र गिरफ्तार

  • पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका

  • सहारनपुर । आतंकवाद निरोधक दारुल उलूम में ले रहा था धार्मिक शिक्षा को बांग्लादेशी नागरिक की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं हैं ।ATS ने गुरुवार देर रात्रि देवबंद में कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया है । बताया गया है कि युवक फर्जी आईडी के आधार पर देवबंद के नामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहा था । उसके साथ एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया , जिसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया . गया । हिरासत में आए युवक के पास से बांग्लादेशी करेंसी के अलावा कई पुस्तकें व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं । सूत्र बताते हैं कि शुरूआती जांच में एटीएस को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी उसके जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है । गुरुवार की रात्रि करीब 1:30 बजे एटीएस नामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम पहुंची , जहां एटीएस अधिकारियों ने प्रबंधतंत्र को विश्वास में लेकर संस्था परिसर में बने छात्रावास के कमरा नंबर 61 से दो छात्रों को हिरासत में ले लिया ।

    जौनपुर मे आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की समीक्षा की गई

  • भाजपा के मंडल पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
  • सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की मण्डलशः बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई जिसमे बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि महेश चन्द्र श्रीवास्तव व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक मे मुख्य रुप से मतदाता पुनरीक्षण पन्ना प्रमुख, त्रिदेव संरचना व 27 नवंबर को जौनपुर मे आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की समीक्षा की गई व गहन विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन गौरीशंकर मण्डल अध्यक्ष राहुल पटेल ने किया।
    बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने वृत्त लेते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए संगठनात्मक दृष्टि से बूथ पर जो त्रिदेव की संरचना बनाई गई है इसमें बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी और बीएलए दो (बूथ महामंत्री) यह संरचना को पूर्ण करना अति आवश्यक है। इसी तरह से लाभार्थियों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करना सभी शक्ति केन्द्रों के सभी बूथों पर आवश्यक है पूरे देश में 92 करोड लाभार्थियों की संख्या है। इस हिसाब से हर बूथ पर लगभग 200 लाभार्थियों की संख्या अवश्य है जिनसे संपर्क करना मोदी और योगी के द्वारा किये गये कार्याे की विस्तृत चर्चा करना और आने वाले चुनाव में बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करना यह हम सभी कार्यकर्ताओं को करना चाहिए।सभी शक्ति केन्द्र संयोजक और प्रभारी अपने शक्ति केन्द्र के सभी बूथों पर लगातार प्रवास करे और संगठन के कार्यक्रमों की लगातार सूचना दे और सफल बनाने का निरंतर प्रयास करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 21 व 27 तारीख को करना है सभी लोग हर शक्ति केन्द्र पर सदस्यता अभियान चलायेंगे हर बूथ पर 100 नये सदस्यों की संख्या होनी चाहिए आने वाले 27 नवंबर को 12 बजे टीडी कालेज जौनपुर मे बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। सभी बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम में सम्मिलित हो ऐसी संगठन की अपेक्षा है।
    बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि आज हमारे बीच मे उपस्थित काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने एक प्रेरणा प्रस्तुत किया है। एक एक जिले की मण्डलशः बैठक लेने के लिए आज हमारे जनपद में आपकी उपस्थिति हुई है हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता जिले के किसी न किसी मण्डल के प्रभारी है। हम सभी मण्डल की लगातार बैठकें कर रहे है। इसको और बूथ स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रयास करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर अभी तक चुनाव जितते आये है और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव मे भी जनपद की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। बैठक मे घोरावल विधानसभा प्रभारी लालबहादुर सिंह पटेल, विधायक अनिल कुमार मौर्य, मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, धर्मवीर तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, सह मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, राघो सिंह, दिलिप मौर्य, सुनील चौबे, अरुण पाण्डेय, धर्मेन्द्र शर्मा, बलराम सोनी, सुनील पटेल, मंजू गिरी सहित सभी मण्डलशः मण्डल महामंत्री, मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक आदि उपस्थित रहे।

    जौनपुर में ऑटो खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत

  • भरत मिलाप कार्यक्रम के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे कलाकार
  • जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाइवे पर कबिरुद्दीनपुर गांव के पास एक ऑटो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सिद्धीकपुर निवासी अमर जायसवाल की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ऑटो पर सवार सभी व्यक्ति जौनपुर के गौराबादशाहपुर में होने वाले भरत मिलाप में अपनी प्रस्तुति देने आए थे। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी कलाकार ऑटो से सुबह अपने घर वापस जा रहे थे। सुबह करीब सवा सात बजे कबीरुद्दीनपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आटो टकरा गई। घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां गंभीर रूप से घायल सिद्धीकपुर निवासी अमर जायसवाल की मौत हो गई। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।