तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलटा,एक की मौत चार घायल

वाराणसी। आदमपुर थाना के राजघाट पुलिस बूथ के नजदीक शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया।इस घटना में आटो में सवार रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक पांच लोगों को बैठाकर ऑटो लेकर राजघाट पुल से भदऊ चुंगी की तरफ जा रहा था। मोड़ पर आटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया, इसके बाद चींख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कबीरचौरा अस्पताल भेजवाया। इसमें चिकित्सकों ने रेलवे कर्मचारी हरेंद्रनाथ यादव (50) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता रिटायर्ड फौजी थे। अब रेलवे में काम करते थे। छठ पूजा के लिए घर आ रहे थे। मुग़लसराय से वाराणसी सिटी स्टेशन जा रहे थे, जहां से उनका मऊ के लिए टिकट था।

पुरानी पेंशन के लिए बजाई वाराणसी के सांसद कार्यालय की घंटी

  • संसदीय कार्यालय के प्रभारी को प्रधानमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
  • ओपीएस बहाल नहीं हुई तो देश भर में अटेवा तेज करेगा आंदोलन
  • वाराणसी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के कार्यालय पर पहुंचे। वहां संसदीय कार्यालय के प्रभारी को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग उठाया कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। वरना कर्मचारी देश भर में लामबंद होकर आंदोलन करते रहेंगे। मांगपत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सहित देश के लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाय। सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को बंद किया जाय। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इन मांगों पर ध्यान देंगे और पुरानी पेंशन को अवश्य बहाल करेंगे। घंटी बजाओ कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह, जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी नीतीश प्रजापति, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव, चंद्रप्रकाश गुप्त जिला संयोजक, महामंत्री बीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, मनबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा, जिला मंत्री- जफ़र अंसारी, शैलेष, जिला संयोजिका सारिका दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रजापति, अंजनी सिंह, इमरान अंसारी, शकील अंसारी,मनीषा प्रसाद पाल,रुक्मणी देवी,पिंकी कुमारी,साधना सिंह,सुषमा,ममता विश्वकर्मा,मीनाक्षी पाण्डेय,रचना गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

    बाइक व स्कूटी मे जोरदार टक्कर, एक की मौत

    वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक और स्कूटी की जबर्दस्त टक्कर हो गई जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमचन्द शर्मा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ही कृष्णा नगर कॉलोनी के निवासी थे। बताया जाता है कि मृतक प्रेमचन्द शर्मा वर्ष 2013 में कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सुपरवाइजर पद से रिटायर हो गये थे। सोमवार को प्रेमचंद शर्मा किसी काम से बैंक गए हुए थे,वहां से अपना काम कर वह स्कूटी से वापस लौट रहे कि तभी भुल्लनपुर स्टेशन के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार से और उनकी स्कूटी में जबर्दस्त टक्कर हो गई जिससे प्रेमचंद शर्मा छिटक कर सड़क के किनारे गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं।दुर्घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगो ने बाइक सवार को पकड़ लिया, हालांकि बाइक सवार को भी चोटें आई थीं। कुछ ही देर में पुलिस आ गई और लोगों की सहायता से उन्हें बीएलडब्लू सेंट्रल हॉस्पिटल ले गई। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रेमचंद शर्मा के परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    तेज रफ़्तार ट्रक ने पुलिस वैन मे मारी टक्कर,तीन घायल

  • तीन पुलिस कर्मी घायल,एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल के लिए रेफर

  • वाराणसी। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन डायल 112 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे चिरईगांव चौकी इंचार्च मनोज कुमार तिवारी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी पीआरवी वाहन से चौबेपुर से वाराणसी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, इससे वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन में सवार हेड कांस्टेबल संतोष गोंड, कांस्टेबल सोनू मौर्य व ड्राईवर राजेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चिरईगांव चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद ड्राईवर राजेश यादव, कांस्टेबल सोनू गौड़ वापस चले गए। जबकि हेड कांस्टेबल संतोष गोंड के सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर हरिश्चंद्र को हिरासत में ले कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

    ब्रांडेड दवा के नाम पर नकली दवा बनवाने का खेल, सरगना गिरफ्तार

  • वाराणसी में ब्रांडेड दवा के नाम पर नकली दवा बनवाने का खेल
  • वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के सिगरा और लहरतारा में एक नामी कंपनी के नाम की नकली दवा बनाने के ठिकानों पर तबतोड छापेमारी की इस दौरन एसटीएफ की टीम को करीब 7.5 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ, सिगरा थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन कॉलोनी में एसटीएफ की टीम ने नकली दवा बनवाकर वाराणसी व आस पास के जिलों मे विक्री करने वाले गिरोह के सरगना अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जिसकि निशानदेही पर नकली दवाओं की 300 पेटी को बरामद कर लिया गया है।यूपी एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो यह दवाएं वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के साथ ही बिहार , बंगाल और हैदराबाद जैसे राज्यों के कई जिलों में सप्लाई होते थे।
    आरोपी के पास से करोड़ों के दवाओं के साथ ही फर्जी बिल और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं,फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है , गैंग के अन्य सदस्यो व कहां-कहां इन लोगो ने दवाओं की सप्लाई दी है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने बताया कि हिमाचल की कंपनी ने उनसे शिकायत की थी कि उनके कंपनी के नाम पर वाराणसी में नकली दवा की सप्लाई हो रही है, शिकायत के बाद लहरतारा और सिगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। पकड़े गए अभियुक्त के पास से करोड़ों रुपए की दवाये मिली है जिसे सील करके आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि नकली दवाओं में टैक्सिम ओ , क्लावम 625 , पैन 40 ,मोनोसेफ ओ, सेफ एजेड सहित गाबापिन एंटी दवाओं की करीब 300 पेटी बरामद हुई है।

    इस सर्द मौसम में भी भारी पड़ी आस्था

    वाराणसी । मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई भोर से ही श्रद्धालु गंगा के तट पर स्नान के साथ ही दान और पुण्य करते नजर आए,श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुक्रवार की शाम से ही गंगा तट पर शुरू हो गई थी । अस्सी से राजघाट तक के प्रमुख घाटों पर स्नान के समुचित इंतजाम रहे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी । इस बार मौनी अमावस्या व शनैश्चरी अमावस्या का संयोग बन रहा है जो इस पर्व को खास बना रहा है ।
    ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान - दान का एक विशेष महत्व है । गंगा में स्नान के बाद आज तिल या इससे बनी खाद्य सामग्री व कपड़े का दान करना चाहिए ।इस पर्व पर गुड़ और काले तिल के लड्डू बनाने का भी एक विशेष महत्व है ।शनिवार सुबह से ही गोदौलिया चौराहे से लेकर दशाश्वमेध तक की सड़कें भीड़ से खचाखच भरा दिखा । सुदूर क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन अभी अनवरत जारी हैं । ।

    सिगरा स्टेडियम की पीछे की दीवार गिरने से कई गाड़िया क्षतिग्रस्त

  • जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
  • वाराणसी।सिगरा स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी निर्माण सामग्री सिगरा स्टेडियम की बाउंड्री के अन्दर दीवार से सटा कर डम्पिंग की गयी थी जिसके दबाव के कारण सोमवार को दिन में 11:00 से 11:30बजे के बीच, 20 से 25 मीटर की दीवार रोड साइड में गिर गयी। दीवार गिरने से उसके पास खड़ी 02 कार, 11 बाइक व स्कूटी तथा 02 साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    मासूम बेटी संग पिता ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, दोनों की मौत

    वाराणसी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से परिवार के साथ दरभंगा जा रहा युवक पहले तो ट्रेन में अजीबोगरीब हरकतें करता रहा। जब पत्नी ने उसे डांटा तो मासूम बेटी को गोद में लेकर उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। यह घटना रविवार को वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा हाल्ट के पास हुई। इस दर्दनाक हादसे में मासूम बेटी और पिता की मौत हो गई। बोगी के यात्रियों और मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की घटना का कारण पारिवारिक विवाद है। मासूम बेटी और पति को खोनेवाली मृतक की पत्नी जरीना बेगम ने सपने में नही सोचा था कि उसका पति ऐसा कदम उठा लेगा। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से 32 वर्षीय हीरा अपनी तीन वर्षीया बेटी रोजी और पत्नी जरीना बेगम के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दरभंगा जा रहा था। हीरा मूल रूप से दरभंगा जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का रहने वाला था। वह दिल्ली में रह कर काम करता था। बताया जाता है कि ट्रेन जब मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेड़वा हाल्ट के पास पहुंची तो चलती ट्रेन से हीरा ने मासूम रोजी के साथ छलांग लगा दी। आनन-फानन में जरीना ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। यात्रियों ने नीचे उतर कर देखा तो मासूम रोजी की मौत हो चुकी थी। घायल हीरा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।मिर्जामुराद पुलिस के अनुसार परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पिता और पुत्री का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा था। इस घटना के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेन बहेड़वा गांव के सामने ट्रेन रुकी रही। ट्रेन की बोगी में सवार यात्रियों के अनुसार हीरा ट्रेन में अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था। ऐसा लग रहा था। इसे लेकर उसकी पत्नी जरीना बेगम ने उसे कई बार फटकार भी लगाई थी, यात्रियों ने भी उसे डांटा। माना जा रहा है कि पत्नी की डांट से क्षुब्ध होकर हीरा ने चलती ट्रेन से अपनी मासूम बेटी के साथ छलांग लगा दी।

    ट्रेन की चपेट में आकर चुनार के युवा व्यवसायी की मौत, परिवार सदमे में

    वाराणसी। हैदराबाद व्यापार करनेवाले व्यापारी संतोष कुमार (36) की शनिवार को भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिरने से मौत हो गई। मृतक मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के रूदौली गांव का निवासी था, यह हादसा तब हुआ जब उसके माता-पिता भी साथ थे, अपने इकलौते बेटे की आंखों के सामने हुई मौत से उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।संतोष के मौत की सूचना पर भुल्लनपुर स्टेशन पहुंचे परिजनों में से एक रिश्तेदार रामलाल गुप्ता ने बताया कि संतोष हैदराबाद में व्यवसाय करता था। वह अपने माता-पिता और फुफेरे भाई के साथ पटना-सिकंदराबाद ट्रेन से घर आ रहा था। ट्रेन भुल्लनपुर स्टेशन पर एक मिनट के लिए रूकी। इतने में संतोष ने अपने परिजनों के साथ सामान उतार रहा था तब तक ट्रेन चल दी, जल्दी में ट्रेन से उतरने की कोशिश में उसका पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई। संतोष को प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा देख माता-पिता और फुफुरे भाई चिल्लाते रह गये लेकिन ट्रेन चली गई। सूचना पर जीआरपी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    किसान का बेटा बना असिस्टेंट आडिट आफिसर

  • कम्प्यूटर साइंस से बी टेक है रितेश सिंह
  • चयन से परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर

  • वाराणसी। खेतों में हाड़तोड़ मेहनत कर फसल उगाने वाले किसान के बेटे ने असिस्टेंट आडिट ऑफिसर बनकर अपने पिता का सीना चौड़ा कर दिया है। उन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा में 128वां रैंक हासिल किया है। उनकी इस सफलता से उसके परिजनों के साथ ही शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के डूहीकला गांव निवासी किसान रवि प्रकाश सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल किया है। रितेश के दादा प्रमोद कुमार सिंह पंडित कमला पति त्रिपाठी इंटर कालेज वाराणसी में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। रितेश ने एसएससी सीजीएल की तैयारी बीटेक करने के बाद शुरू की थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत अतुलानंद वाराणसी से शुरू हुई। उनका सफलता परिणाम तब आया जब महज 15 दिन पूर्व ही उनकी माता सुनीता देवी का निधन डेंगू से हुआ था। परिवार में छाए गम के बीच रितेश की सफलता ने खुशी का एक माध्यम दिया है।