काशी में बनेगा जैन सर्किट

Share it:

  • 4 तीर्थंकरों की रही जन्मस्थली
  • सप्तम तीर्थंकर श्री सुपार्श्वनाथ, अष्टम तीर्थंकर श्री चन्द्रप्रभ, ग्यारहवें तीर्थंकर श्रेयांशनाथ और तेईसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ का जन्म हुआ था काशी में
  • वाराणसी। काशी में बौद्ध सर्किट की तरह अब जैन सर्किट भी निर्माण होगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्राथमिक सर्वे का कार्य भी पुरा करा लिया है। काशी चार जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली रही है, ऐसे में हर साल लखो- लाख जैन अनुयायी काशी भ्रमण पर आते हैं। ऐसे में काशी में जैन सर्किट विकसित करने की पहल की जा रही है, काशी में चार जैन तीर्थंकरों का जन्म हुआ, उन्होंने अपना कर्म क्षेत्र भी काशी को ही बनाया था। सांतवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ का जन्म भदैनी, आठवें तीर्तंकर चंद्रप्रभु का जन्म चौबे के चंद्रावती में, 11वें तीर्थंकर का जन्म श्रेयांशनाथ का जन्म सारनाथ और 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का जन्म भेलूपुर में हुआ है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हर साल लाखो की संख्या में जैन अनुयायी काशी आते हैं, ऐसे में काशी में जैन सर्किट भी विकसित किया जाएगा।