यूपी में बीजेपी 23 अगस्त से शुरू करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन

Share it:

विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों तक पकड़ बनाने की कवायद शुरू लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में लगी हुई है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन चलाने का निर्णय लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करेंगे और उसी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा। पार्टी ने इसके लिए रणनीति भी तैयार करना शुरू कर दिया है। पार्टी इस बार यूपी चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कार्य करना शुरू कर दिया है। मोर्चा विधानसभा चुनाव के पूर्व लगभग 44000 सदस्य तैयार करेगा। विधानसभा चुनाव तक मुस्लिम समुदाय पर पकड़ बढ़ाने के लिए पार्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के लिए 44 हजार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी। यह कार्यकर्ता मुस्लिमों को मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को विस्तार से बताएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में यूपी में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गंभीर है। पार्टी इस बार फिर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। उधर विपक्षी दल यूपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के साथ ही अन्य छोटे-बड़े राजनीतिक दल यूपी से भाजपा का सफाया करने के लिए गठबंधन की राजनीति पर जोर दे रहे हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है।