सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए आधुनिकीकरण योजना- IV योजना को मंजूरी दी

Share it:

  • गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 01.02.2022 से 31.03.2026 तक कुल 1,523 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ आधुनिकीकरण योजना-IV लागू की जाएगी
    सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए आधुनिकीकरण योजना- III के बाद "सीएपीएफ के लिए आधुनिकीकरण योजना- Iv" नामक योजना को मंजूरी दे दी है।
  • योजना के कार्यान्वयन से सीएपीएफ को समग्र परिचालन दक्षता/तैयारी में सुधार करने में मदद मिलेगी
  • दिल्ली।केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 1.02.2022 से 31.03.2026 तक कुल 1,523 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ सीएपीएफ के लिए आधुनिकीकरण योजना-4 लागू की जानी है और सीएपीएफ को विभिन्न थिएटरों में उनकी तैनाती की विभिन्न प्रणालियों को ध्यान में रखते हुए, उनकी परिचालन आवश्यकता के अनुसार अत्याधुनिक हथियार और उपकरण से लैस किया जाएगा। इसके अलावा, सीएपीएफ को उन्नत आईटी समाधान भी प्रदान किए जाएंगे। योजना के कार्यान्वयन से सीएपीएफ को समग्र परिचालन दक्षता/तैयारी में सुधार लाने में मदद मिलेगी, जिससे देश में आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह अंतरराष्ट्रीय सीमा/एलओसी/एलएसी के साथ-साथ विभिन्न थिएटरों, जैसे वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों, जम्मू और कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेशों, लद्दाख और उग्रवाद से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार की क्षमता को मजबूत करेगा।