उत्तर प्रदेश में अटेवियन्स को बांधी गई पेंशन राखी

Share it:

  • अटेवा महिला प्रकोष्ठ के आह्वान पर हुआ पेंशन राखी का आयोजन
  • क्रांतिकारी भाइयों से आंदोलन को तेज कर पेंशन बहाली का लिया संकल्प

  • लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे संगठन अटेवा के महिला प्रकोष्ठ ने बुधवार से प्रदेश भर में पेंशन राखी अभियान की शुरुआत की। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रंजना सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर में महिलाओं ने अटेवा के जुझारू योद्धाओं को राखी बांधी। उनसे पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए आंदोलन को तेज कराने का संकल्प लिया।लखनऊ में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज सिंचाई विभाग के संघ भवन में अटेवा से जुड़ी महिलाओं ने विजय कुमार बंधु जी को राखी बांधकर मांगा OPS रूपी गिफ्ट बंधु जी ने भी वादा किया कि OPS बहाल कराकर देश की लाखों लाख बहनों को रिटर्न गिफ्ट दूँगा,वही वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पेंशन राखी का आयोजन हुआ। यहां अटेवा से जुड़ी महिलाओं ने संगठन के पदाधिकारियों, सहयोगियों को राखी बांधी। रंजना सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़े भाई पुरानी पेंशन की लड़ाई में योद्धा का कार्य कर रहे। इसलिए इस बार उन भाइयों के नाम पेंशन राखी का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई एक आंदोलन है। यह पूरे देश मे मांग पूर्ण होने पर ही थमेगा। इस मौके पर निधि मौर्या, आरती, रचना गुप्ता, ज्योति द्विवेदी, जिला संरक्षक विनोद यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, गुलाब चंद कुशवाहा, राजेश प्रजापति, प्रणव सिंह आदि मौजूद रहे,साथ ही जनपद सोनभद्र में बबिता सिंह ,निशा मालवीया, चन्द्र कला के द्वारा पेंशन राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कानपुर देहात में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सह प्रभारी ज्योतिशिखा मिश्रा, जिला संयोजिका अनुपम प्रजापति, सुनीता सिंह आदि सक्रिय अटेवियन्स बहनों के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। यहां बहनों ने क्रांतिकारी भाइयों को राखी बांधी। एटा में शिल्पी सौरभ, आरजू पांडेय, सुनीता सिंह ने अटेवियन्स को राखी बांधी।