त्योहार के पहले शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

Share it:

  • वेतन के लिए शासन से आवंटित नहीं हो सका ग्रांट
  • शिक्षक संगठनों ने वेतन न मिलने पर जताया असंतोष
  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के करीब चार लाख परिषदीय शिक्षकों को इस बार त्यौहार के पहले वेतन नहीं मिला। इससे शिक्षकों का त्यौहार फीका पड़ गया है। इसको लेकर शिक्षकों में जबरदस्त असंतोष है। शिक्षक नेता शासन से ग्रांट आवंटन न होने से नाराज हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार को त्यौहार के पहले शिक्षकों के वेतन की सुधि लेनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। सितंबर माह का वेतन न मिलने से नाराज शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। शिक्षकों को सितंबर महीने का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रयास के बावजूद शासन से ग्रांट जारी नहीं हो सका। त्योहार के सीजन में वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। आमतौर पर परिषदीय शिक्षकों को हर महीने की एक तारीख को वेतन का भुगतान हो जाता है। जिले स्तर पर भी शिक्षक संगठनों ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से वेतन के भुगतान की मांग उठाया लेकिन अधिकारियों ने शासन से ग्रांट न आवंटित होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।