84 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Share it:

मिर्जापुर।अहरौरा पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की शाम को लखनिया दरी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर द्वारा मादक पदार्थ की सूचना पर सुकृत बार्डर की तरफ से आने वाली स्कार्पियों वाहन संख्या बीआर 44 पी 3952 व स्विफ्ट कार वाहन संख्या सीजी 13 यूजी 6065 को रोका गया । स्कार्पियों में बैठे दो व्यक्ति से तलाशी के दौरान 15 पैकेट में रखा अवैध गांजा व स्विफ्ट कार में बैठे तीन व्यक्ति से 14 पैकेटों में रखा हुआ लगभग 84 kg गांजा बरामद किया गया । जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 27 लाख रुपये है । इस पर पुलिस ने पांचों तस्कर चन्दन पाण्डेय पुत्र भुवनेश्वर पाण्डेय(39) वर्ष निवासी कजरिया थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार , अमित सिन्हा पुत्र अखैरी विमल कुमार (23) वर्ष निवासी बसौली बड़ी वाली थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार , मंगल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह (24)वर्ष निवासी खरिका खीरी थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार , गूल्लू पुत्र रामेश्वर राम निवासी(28) वर्ष गोविन्दपुर थाना लालनगर जनपद बक्सर बिहार , अजीत कुमार पुत्र शिवमुनी सिंह (32) वर्ष निवासी बधुवार थाना सुरियापुर जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । सिटी एसपी सजंय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी देते दोनों टीमों की तारीफ करते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया ।