प दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन

Share it:

    रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट ,
  • सोनभद्र (सोनभद्र)।
  • नगवां विकास खंड क्षेत्र के वैनी बाजार में मंगलवार को प दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना का आयोजन कौशल विकास मिशन और सेवा योजन कार्यालय सोनभद्र ने किया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल सांसद सोनभद्र थे। संचालन श्याम सुंदर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में कुल छ कम्पनियां आयी और नगवां क्षेत्र के 231 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को उनके शिक्षा और योग्यता के अधार पर रोजगार मुहैया कराते हुए न्युक्ति पत्र श्री कोल जी के हाथों से वितरित करायें, न्युक्ति पत्र पाकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की,श्री कोल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की नौकरी ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ करते हुए घर परिवार के मान सम्मान को आगे बढ़ाते रहिएगा। इस रोजगार से आप सभी के परिवारिक जीवकोपार्जन और परिवारिक आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी ।यजुर्वेन्द्र नाथ जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन सोनभद्र ने बताया कि कौशल विकास मिशन के क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को कम्प्यूटर शिक्षा सिलाई कढ़ाई कि शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक कि शिक्षा हेत प्रशिक्षित किया जाता है उसके बाद उन प्रशिक्षित युवक एवं युवतियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्होंने रोजगार परक बनाने का प्रयास करता रहता है। इस कार्यक्रम में निशांत ओझा (डी पी एम यू कौशल विकास मिशन) जितेन्द्र कुमार (जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र) अरविंद कुमार विश्वकर्मा डारेक्टर उत्साह कम्प्यूटर सेन्टर वैनी, रामसूरत,निहोर, लक्ष्मन आदि लोग उपस्थित थे।