एक कुंतल 10 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

Share it:

  • ओडिसा से जौनपुर डीसीएम व कार से ले जा रहे थे गांजा
  • सोनभद्र। करमा थाना व एसओजी पुलिस ने बुधवार को करमा क्षेत्र के एसपी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से कार व पिकअप पकड़ा। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि तस्कर डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर ओडिसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर गांजा ले जा रहे थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त डीसीएम वाहन को आशीष तिवारी उपरोक्त सब्जी लादकर परिवहन करने की बात बताकर किराये पर लिये थे तथा उसके पश्चात हम सभी उक्त डीसीएम में सड़े गले सब्जियों के पत्तियों को लादकर उसी के अन्दर छिपाकर चार बोरियों में गांजा तथा कार की डिग्गी में एक बोरी गांजा उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके जौनपुर ले जा रहे थे । हम सभी मिलकर गांजा क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं। एसपी ने बताया कि आशीष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी हीरापुर कालोनी बीर सावरकर नगर ताटीबन्द थाना कबीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़, धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गयाबक्श सिंह निवासी राजापुर रैनिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, कुलदीप सिंह पुत्र निवासी गंगापुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़, चन्द्रभूषण पाण्डेय निवासी पारो लौवाडीह थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व अर्जुन पुत्र सत्यपाल सिंह पटेल निवासी अमिलिया दांदूपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया है।