सोनभद्र में दुर्घटनाओं में रिटायर जेई समेत चार लोगों की मौत

Share it:

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार का दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा। विभिन्न हादसों में लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अवर अभियंता के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करमा थाना क्षेत्र के भरुहा गांव के पास गुरुवार सुबह 7 बजे सड़क दुर्घटना में पूजा उम्र 22 वर्ष पुत्री सुरजन मौर्य की मौत हो गई। वह जीएनएम (नर्सिंग) की पढ़ाई करने के लिए रावर्ट्सगंज सांई हॉस्पिटल में प्रतिदिन की भांति घर से सड़क पर गाड़ी पकड़ने के लिए जा रही थी। अचानक मिर्जापुर से आ रही रोडवेज की बस के चपेट में आ गई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सोतिल में टीपर के धक्के से 5 वर्षीय बालिका मोनू पुत्री दिलीप यादव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पटरी पर खेल रही थी। टीपर की चपेट में आ गई। मधुपुर सोनभद्र ग्राम हिनौता निवासी शौकत अंसारी लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त जेई हैं। वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर धक्का लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए जिला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा से बकरिहवा मार्ग पर गुरूवार की सांय खड़ी ट्रक मे 50 वर्षीय व्यक्ति ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर मौत गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महरिकला निवासी 50 वर्षीय राम अधीन पुत्र स्व शिवधारी गुरुवार की सांय ससुराल गांव नधिरा मे अन्त्येष्टि कार्यक्रम मे आया था। वहा से वापस घर जा रहा था कि नधिरा से बकरिहवा मार्ग के बैरागो मोड़ पर खड़ी ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर राम अधीन की मौत हो गयी। मृतक अपने ससुराल गाव नधिरा मे अन्त्येष्टि कार्यक्रम मे आया था।