ऊर्जा प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का विरोध जारी

Share it:

  • सभी जनपदों/ परियोजनाओं पर नियमानुसार कार्य के उपरांत 5 बजे विरोध सभायें की गई
  • समस्त विद्युत कर्मियों ने 22 नवम्बर से प्रारंभ किया नियमानुसार कार्य , बेनियम कार्यपद्धति का बहिष्कार
  • विरोध सभा में सभी परियोजना कर्मियों ने 5 बजे ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध व्यक्त किया

  • सोनभद्र। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने उप्र ऊर्जा निगमों के प्रबंधन के हठधर्मी एवम असंवेदनशील रवैय्ये के विरोध में 22 नवम्बर से नियमा अनुसार कार्य आंदोलन प्रारंभ कर दिया है जिसके तारतम में अनपरा तापी परियोजना के समस्त परियोजना कर्मी प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कार्य करने के उपरांत कार्यस्थल छोड़कर परियोजना के गेट संख्या 01 पर विरोध सभा का आयोजन किया, जिसमें सभी परियोजना कर्मी एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।
    सभा की अध्यक्षता इं० अदालत वर्मा एवं संचालन सह संयोजक सत्यम यादव ने किया। इस दौरान संयोजक इं० रोहित राय इं० रविकांत इं० सचिनराज, आशुतोष द्विवेदी, इं०मधुराज सिंह, विवेक सिंह राजकुमार सिंह,अभिषेक सिंह, रामकिशुन, श्रीकांत, श्यामबिहारी सिंह, विजय चौरसिया, धर्मशिला देवी, बिंदु शर्मा, योगेंद्र मिश्र, अभय सिंह समेत सभी संगठनो के पदाधिकारी एवं सैकड़ों परियोजना कर्मी उपस्थित रहे।