सड़क सुरक्षा आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न

Share it:

सोनभद्र। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में विद्यालय की प्राचार्या डैफनी अंगर के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 11 वीं तक के विद्यार्थियों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता तथा कक्षा 3 से लेकर 5वीं तक के विद्यार्थियों के मध्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने रोड सेफ्टी से संबंधित एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखे। वहीं फैंसी ड्रेस के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक करना था। कार्यक्रम के समापन में उप-प्राचार्या मनीषा वैष्णव ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सुरक्षा संयोजक श्रीकांत यादव द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर वैष्णव व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रभाकर खंडूरी, राजकेशर सिंह, देवेद्र सिंह, रानी पटेल, विरेंद्र कुमार तथा हिंडाल्को सुरक्षा विभाग के धीरेन्द्र सिंह राठौर एवं राजकुमार एवं विद्यालय एडमिन विभाग के नीरज कुमार सिंह एवं मलय साहा तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।