मजिस्ट्रेट की कार से टकराये युवक की उपचार के दौरान मौत

Share it:

  • दूसरे घायल का ट्रामा सेंटर बीएचयू में चल रहा उपचार
  • घोरावल (सोनभद्र): घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ओदार गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम राबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर मजिस्ट्रेट लिखे राजस्व विभाग की गाड़ी एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से छोटेलाल उर्फ छोटू (22) पुत्र लालता गोड़ की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गई। सोमवार को मृतक के स्वजन तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष पटेल अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी क्षेत्र के शिवपुर मर्चरी ले गए। सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात उसका शव उसके घर पहुंचा। स्वजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार गांव में रेक्सहवा बंधा पर किया गया। शुक्रवार को ओदार गांव में ओदार तिराहा के पास राजस्व विभाग की गाड़ी एवं बाइक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ ग्राम पंचायत के नौगढ़वा निवासी बाइक सवार छोटू गोंड़ (22) पुत्र लालता गोंड़ और उसके बड़े भाई संजय के साले जुगैल थाना क्षेत्र के बरगवां निवासी सुरेंद्र (17) पुत्र शिवबदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजस्व विभाग की गाड़ी राबर्ट्सगंज की तरफ से घोरावल की ओर आ रही थी। बाइक सवार दोनों युवक घोरावल की तरफ से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे। दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान छोटू गोंड़ की मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष सिंह पटेल ने बताया कि मृतक छोटू दो भाइयों में छोटा व अविवाहित था। उसकी मौत से उसके स्वजनों में कोहराम मच गया।