पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के 74 साल में इतने बुरे दिन कभी नही आए - बाबू सिंह कुशवाहा

Share it:

  • चकिया में हुआ जन अधिकार पार्टी का सम्मेलन
  • चन्दौली। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद चन्दौली के चकिया में पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक सम्मेलन संपन्न हुआ। सुबह से लगातार हो रही बरसात के बाद भी हजारो महिला, पुरुष, युवा कार्यक्रम में पहुचे। निर्धारित समय से करीब 1.30 घण्टा देर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा कार्यक्रम में पहुंचे। लगभग दो घण्टे तक जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा मंच से बोलते रहे। बाबू सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक विरोधी है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी झूठ बोलने वाली पार्टी है। भाजपा ने झूठ बोलकर लोगो को गुमराह कर सत्ता हथियाने का काम किया है। भाजपा को लोगो ने अच्छे दिनों के नाम पर सत्तासीन करने का काम किया है लेकिन पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के 74 साल में इतने बुरे दिन कभी नही आए थे। जन अधिकार पार्टी चाहती है कि काले कृषि बिल को वापस किया जाए, क्योकि काले कृषि बिल से किसान लाचार एवं गुलाम बन जाएगा जिससे किसान दो जून की रोटी के लिए मुहताज हो जाएगा। जन अधिकार पार्टी चाहती है कि सरकार तीनों काले कृषि बिल को तत्काल वापस करे। पराली के कानून को वापस करे। नए बिजली के कानून को वापस करे। देश मे एक समान शिक्षा लागू करे। जिस जाति की जितनी संख्या है उस जाति को हर क्षेत्रो में उनकी संख्या के अनुपात में नौकरी, रोजगार ठीकेदारी सहित जीवन के हर क्षेत्रो में हिस्सेदारी दिया जाए। इसके लिए हमे किसी दूसरे को ठीक नही करना है हम सभी को खुद ठीक होना होगा। जिस दिन हम सभी ठीक हो जाएंगे उसी दिन हम सभी को हमारे हक अधिकार प्राप्त हो जाएगा। बाबू सिंह कुशवाहा ने वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि हमे अपने वोट की सुरक्षा अपने बेटियो की सुरक्षा की तरह करनी होगी। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह भेट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य, प्रदेश सचिव कन्हैया सिंह कुशवाहा, नसीम खान, रामकृष्ण प्रजापति, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रानी सिंह, मण्डल प्रभारी अनिल मौर्य, मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य, जिला प्रभारी गिरधारी लाल, जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार, युवा जिलाध्यक्ष भन्ते कल्याण, रामचन्द्र त्यागी, बशिष्ठ मौर्य, आनन्द मौर्य , अजित भारती, मालती देवी , राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।