हर्ष फायरिंग में आर्मी जवान की गोली लगने से मौत, जम्मू में था तैनात

Share it:

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में मंगलवार की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से आर्मी जवान की मौत हो गई। वह जम्मू में हवलदार के पद पर तैनात था। आर्मी जवान की लाइसेंसी पिस्टल कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के पास से बरामद हुई है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी तेंदू निवासी बाबूलाल यादव 35 वर्ष पुत्र दयाराम यादव आर्मी का जवान है। वह जम्मू में सेना में हवलदार के पद पर तैनात था। कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने घर आया था। मंगलवार की शाम वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राबर्ट्सगंज ब्रह्मनगर में गया था। शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। समारोह में मौजूद कुछ लोग उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद आर्मी जवान को मृत घोषित कर दिया। आर्मी जवान की मौत की सूचना मिलते ही साथ में गए लोग शव छोड़ कर फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वही घटना की सूचना मिलते ही जवान के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। आर्मी जवान की लाइसेंसी पिस्टल भी गायब उसके पास नही थी। उधर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी व कोतवाल दिनेश पांडेय ने शादी समारोह स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोतवाल दिनेश पांडेय ने बताया कि आर्मी जवान की लाइसेंसी पिस्टल कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के पास से बरामद हुई है। आर्मी जवान को गोली कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।