प्रधानमंत्री आज विश्व को समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम

Share it:

  • तैयारी हुई पूर्ण, सुरक्षा के चाक चौबंद हुए इंतज़ाम
  • वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर सोमवार को नव निर्मित विश्वनाथ धाम को विश्व को समर्पित करेंगे। यहां का काम होते ही फूलों से महकने लगा काशीपुराधिपति का धाम। पूरी काशी घाट से लेकर शहर तक धाम के उत्सव में धार्मिक माहौल में डूबी है। सूत्रों की मानें तो 250 नौकाओं को उत्सव के लिए सजाया गया है। 200 कमरे संत महात्माओं के लिए आरक्षित किये गए है। 51000 दीपक रविदास घाट पर जलाए जाएंगे। 40 शिक्षिकाएं रविदास घाट पर रंगोली सजाएगी। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना है। 10 मिनट तक कैलाश खेर की धुन पर लेजर शो होगा। करीब एक घंटा तक गंगा पार रेती पर होगी भव्य आतिशबाजी। नौ लाख दीप चलेंगे राजघाट से रविदास घाट तक। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।